Home उत्तर प्रदेश कासगंज: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पहले भी पांच बार घर से भाग चुकी है हत्यारोपी रीना
उत्तर प्रदेशक्राइम

कासगंज: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पहले भी पांच बार घर से भाग चुकी है हत्यारोपी रीना

Share
9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
Share

मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम की कहानी ने लोगों को खौफ से भर दिया था। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बा भरगैन में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। वारदात के बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। 

मृतक रतिराम और हत्यारोपी रीना- image source: Google

पति की हत्याकांड ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल, 18 जून से लापता अधेड़ रतिराम नाम के व्यक्ति का शव रविवार को कस्बे के पास जंगल में पड़ा मिला। रतिराम की पत्नी पर ही उसकी हत्या का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक रतिराम की पत्नी रीना ने ही अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के शक में पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके कथित प्रेमी हनीफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

जांच करती पुलिस – image source: Google

हालांकि, दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने रीना और हनीफ की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारण और समय का पता चलने की उम्मीद है। सूचना पर रविवार को एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस, मृतक रतिराम और हत्यारोपी रीना- image source: Google

कोतवाली पटियाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर रीना और हनीफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि, शव कई दिन पुराना लगा रहा था। उसमें कीड़े तक पड़ गए थे। जांच की जा रही है। हत्या किस तरीके से की गई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। आरोपी पत्नी और प्रेमी हत्या के बाद फरार है।

हत्यारोपी रीना- image source: Google

जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। लाश सड़ने पर तेज दुर्गंध उठने लगी। तब कस्बा के लोगों ने इधर-उधर खोजना शुरू किया। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा। उसकी बदबू आ रही है, लेकिन रविवार को जब हौज के पास जाकर देखा तो उसमें लाश उतराती मिली। पैर ऊपर दिख रहे थे। जबकि उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। लाश मिलने के बाद कस्बा में हड़कंप मच गया।

पुलिस – image source: Google

बताया जा रहा है कि, आरोपी पत्नी नौ बच्चों की मां है और वो पहले भी पांच बार भाग चुकी है। लेकिन हर बार वो किसी तरह वापस आ गयी। दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज निवासी मृतक रतिराम अपने गांव में न रहकर अपनी पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ रीना के मायके, भरगैन कस्बे में रहता था। रीना का प्रेमी हनीफ भी भरगैन का रहने वाला है। ऐसे में रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रतीराम भट्ठे पर मिट्टी से ईंट बनाने की मजदूरी करता था। जबकि रीना का प्रेमी हनीफ ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। कस्बे में ईंट-भट्ठा के जरिये दोनों के संपर्क में आने का भी चर्चा हो रही है।

मृतक रतिराम, पुलिस और हत्यारोपी रीना- image source: Google

हनीफ ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर 17 जून को रतीराम की पत्नी रीना से मारपीट हुई। कहा जा रहा है कि, झगड़े के बाद रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और उसके शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। 18 जून की रात से रतिराम लापता था। 20 जून को रीना नौ में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। 21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया। कस्बे के लोगों को तेज बदबू आई तो उन्होंने इधर-उधर देखा। इसके बाद ट्यूबवेल के हौज से रतिराम का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी राम वकील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस – image source: Google

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार, निरीक्षक अपराध आरडी यादव ने भी पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को हौज से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने रीना के छह बच्चों को उनकी ननिहाल के लोगों को सौंप दिया है। पुलिस को जांच में पता चला कि, रतिराम की पत्नी रीना का कथित तौर पर हनीफ नाम के व्यक्ति के साथ अवैध रिश्ता था। परिजनों की मानें तो रीना और हनीफ ने मिलकर रतिराम की हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन विकास
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का कायाकल्प: पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

उत्तर प्रदेश,7 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता...

Shahi Eidgah disputed structure
उत्तर प्रदेश

मथुरा विवाद: हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह को ‘विवादित ढांचा’ घोषित करने से इनकार किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह मस्जिद मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं की...