Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली त्यौहार के मद्देनज़र एफएसडीए की टीम ने जांच अभियान शुरु कर दिया है। क्योंकि, होली के त्यौहार पर खोए, मिठाई और नमकीन सामानों की खपत बढ़ जाती है। और दुकानदार मोटी कमाई करने के कारण भारी मात्रा में मिलावट करना शुरू कर देते हैं।
त्यौहार के दिनों में किसी के घर तक मिलावटी सामान न पहुंचे इसको लेकर एफएसडीए की टीम सतर्क हो गयी है। टीम ने मिलावटी दूध पनीर तेल घी और वनस्पति के अलावा रंगीन कचरी पापड़ चिप्स नमकीन मिठाइ में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी की करीब एक साथ 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों पर एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर खाद्य सामग्रियों को सीज़ किया गया। साथ ही 30 प्रतिष्ठानों से एफएसडीए ने नमूने इकट्ठे किए। सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेज दिया गया है। नमूनो की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment