Home खेल वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी…
खेल

वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी…

Share
वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र सहवाग
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग के अलावा प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय सेना को सराहा, जबकि पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

वीरेन्द्र सहवाग ने पाकिस्तान को लताड़ा

दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू, पठानकोट सहित कई सीमवर्ती शहरों में ड्रोन से हमले किए थे जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया और जवाबी कार्रवाई की थी। देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने पड़ोसी देश को लताड़ लगाते हुए कहा कि, हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी कि वो कभी नहीं भूलेगा। सहवाग ने एक्स पर लिखा, पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए तनाव बढ़ा दिया, इससे बहुत कुछ पता चलता है। हमारी सेनाएं इसका उचित तरीके से जवाब दे रही हैं जो पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।


पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा

इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा, हमारा दिल और प्रार्थनाएं सीमाओं पर डटे हमारे सैनिकों के साथ है। अब समय आ गया है कि हम एकता और विश्वास के साथ उनके साथ खड़े हों। हमारे बहादुर जवान हमारी भूमि की रक्षा करें और दुनिया को दिखाएं कि भारत वास्तव में किस लिए खड़ा है। जय हिंद।

प्रज्ञान ओझा ने लिखा…

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है। भारत ऐसे ही उसे जवाब देगा।’ प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ऐसे समय में, दुनिया देखती है कि भारत वास्तव में कितना मजबूत और एकजुट है। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं क्योंकि वे हमारे देश की रक्षा करते हैं।


हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की। हरभजन ने लिखा, जय भारत। जय जवान। हर हर महादेव।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने की तैयारी शुरू की

वहीं बीते दिन दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द करने के बाद से विदेशी खिलाड़ियों में हलचल मच गयी है। आईपीएल 2025 का भविष्य अधर में देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित 15 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दो कोच रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर, 10 आईपीएल टीमों में खेल रहे हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के अधिकारियों और फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा देने का पूरा वादा किया है, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को फैसला करने की पूरी आजादी दी है। कहा है कि अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं।
गौरतलब है कि, भारत-पाक तनाव के बीच भारत के एक दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट भी बंद हैं। इस मैच के रद्द होने से पहले एक और मैच को शिफ्ट किया गया था, जो धर्मशाला में खेला जाना था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...