Home क्राइम मेरठ: पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने कसोल में मनाया था साहिल का बर्थ-डे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
क्राइम

मेरठ: पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने कसोल में मनाया था साहिल का बर्थ-डे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

Share
सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और प्रेमी साहिल
सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और प्रेमी साहिल
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी सौरभ की उसकी ही पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रैंड साहिल ने मिलकर हत्या कर दी। वहीं अब इस सनसनीखेज हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

10 मार्च को हिमाचल के कसोल गयी थी

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल गयी थी। दोनों होटल पूर्णिमा में छह दिन तक रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, कमरा लेते समय प्रेमी साहिल शुक्ला ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था। दोनों होटल के एक ही कमरे में रुके थे। होटल स्टाफ ने बताया कि, इन दोनों ने छह दिनों तक अपने कमरे की सफाई भी नहीं कराई थी। अपने ड्राइवर के साथ ही गाड़ी बाहर जाते थे, कुछ ही देर में वापस आ जाते थे।

पांच मार्च को हिमाचल प्रदेश गए थे।

सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला पांच मार्च को हिमाचल प्रदेश गए थे। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुस्कान और साहिल शहर के शिवा ट्रैवर्ल्स से कार बुक करा कर हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। वहां पर दोनों शिमला, मनाली, कसोल वैली आदि स्थानों पर ठहरे थे। 13 दिन बाद 17 मार्च को दोनों मेरठ लौटे थे। दोनों ने कार चालक को 54 हजार रुपये दिए। दोनों के डांस करने और जश्न मनाने के वीडियो कार चालक ने बनाए थे। कार चालक से भी पूछताछ की जाएगी।

मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन मनाया था।

जांच में सामने आया कि इस दौरान मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन मनाया था। इसके लिए कैब चालक से केक मंगाया था। मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई चैटिंग और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साहिल का जन्मदिन होली के दो दिन बाद 16 मार्च को था। मुस्कान ने शिमला के होटल में कैब ड्राइवर के साथ साहिल का जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुस्कान साहिल से प्यार जताते हुए भी दिखाई दे रही है।

मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजा था। माना जा रहा है कि मुस्कान केक मंगाकर जन्मदिन पर साहिल को सरप्राइज करना चाहती थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles