the journalist news

मोदी कैबिनेट ने किया Operation Sindoor का स्वागत, पीएम मोदी का विदेश दौरा और कई उड़ाने रद्द…

मोदी कैबिनेट ने किया Operation Sindoor का स्वागत, पीएम मोदी का विदेश दौरा और कई उड़ाने रद्द…

Edited by: Vandana Ravindra.

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला करते हुए अपनी तीन देशों की यात्रा रद कर दी है। पीएम मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यानी 3 देशों की यात्रा रद्द कर दी है। 

13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा थी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे। प्रधानमंत्री  शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नॉर्डिक शिखर जाने वाले थे। दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी ने अपना रूस दौरा भी स्थगित कर दिया था। प्रधानमंत्री 9 मई को मॉस्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल होने वाले थे। पीएम मोदी को विजय दिवस परेड के लिए रूस ने आमंत्रित किया था।

अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित

बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अंतरिक्ष सिर्फ एक गंतव्य नहीं है। यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है। भारतीय अंतरिक्ष यात्रा इसी भावना को दर्शाती है। 1963 में एक छोटे रॉकेट को लॉन्च करने से लेकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बनने तक, हमारी यात्रा उल्लेखनीय रही है।’

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की।

इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी। इसके बाद पूरी कैबिनेट ने मेज थपथपाकर कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल से भी अलग से मुलाकात की और मौजूदा हालात का जायजा लिया।

कम से कम 18 एयरपोर्ट्स बंद

बता दें कि, भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर उत्तरी और पश्चिमी भारत के कम से कम 18 एयरपोर्ट्स श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अब तक 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। अकेले इंडिगो ने लगभग 165 फ्लाइट कैंसिल की हैं।

यात्रियों को टिकट रद्द कराने या री-शेड्यूल करने पर शुल्क नहीं

इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। बता दें कि कुल मिलाकर इंडिगो ने 165 फ्लाइट कैंसिल की है। उड़ान रद्द होने के बाद कई एयरलाइंस ने बयान जारी कर अपना-अपना स्पष्टिकरण दिया। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। यात्रियों को टिकट रद्द कराने या री-शेड्यूल करने पर शुल्क नहीं देना होगा।

कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रू से रोकी

वहीं स्पाइसजेट ने अपना बयान जारी कर कहा कि इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प देने की बात कही। जबकि कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *