Home लाइफस्टाइल अब सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से करें काला, डाई लगाने की नहीं पड़ेगी जरुरत…
लाइफस्टाइल

अब सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से करें काला, डाई लगाने की नहीं पड़ेगी जरुरत…

Share
सफेद बाल
सफेद बाल
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

आजकल 25 उम्र हो या 30 की उम्र सफेद बालों की समस्या आम हो गई है। असमय दिखने वाले इन सफेद बालों को छुपाने के लिए बार-बार मेहंदी या हेयर डाई लगाना पड़ता है। लेकिन कुछ दिन में बाल फिर सफेद दिखने लगते हैं। और केमिकल वाले रंग लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं। लेकिन अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और नेचुरल तरीके से बालों को काला करना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि, प्राकृतिक रूप से सफेद बालों को काला कैसे किया जा सकता है।

  1. आंवला और नारियल तेल

बेहतरीन नेचुरल हेयर टॉनिकों में से एक आंवला को 3-4 टुकड़ों में काटकर नारियल तेल में गहरा रंग होने तक उबालें, फिर इसे ठंडा करके रख लें और रोज रात में बालों की मालिश करें। इससे बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बालों की सफेदी कम होगी। इसके अलावा प्याज में मौजूद सल्फर और एंटीऑक्सिडेंट्स सफेद बालों को रोकने में मदद करते हैं। तो 1 प्याज को पीसकर इसका रस निकालकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को करने से बालों में नेचुरल रंग वापस आने लगेगा।

2. भृंगराज और तिल का तेल भी है लाभदायक

भृंगराज सफेद बालों को रोकने और बालों को काला करने में मदद करता है। तिल के तेल में भृंगराज पाउडर मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें। फिर रोज रात में इससे सिर की मालिश करें। कुछ हफ्तों में बालों में प्राकृतिक काले हो जाएंगे। क्योंकि, कढ़ी पत्ता में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं। इसलिए नारियल तेल में कढ़ी पत्ते डालकर इसे उबाल लें, फिर इसे ठंडा करके इस तेल से सिर की मालिश करें।

3. शहद और ब्लैक टी रिंस

ब्लैक टी बालों को नेचुरल कलर देती है। इसलिए 2-3 टी बैग्स को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से बालों का रंग धीरे-धीरे काला होने लगेगा।

author avatar
Ankur Bajpai
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
लाइफस्टाइल

ड्रीम11 पर लगा बड़ा झटका, अब क्या होगा फैंटेसी क्रिकेट का भविष्य?

भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ी...