Edited by: Vandana Ravindra.
देशभर में आज अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदी में तेजी देखी जा रही है। सुबह से महिलाएं सोनार या ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंच रही है। क्योंकि, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने को शुभ माना जाता है। औऱ राहत भरी बात ये है कि, अक्षय तृतीया के मौके पर अचानक सोने की कीमतें भरभराकर गिरी हैं।
4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट
आज अक्षय तृतीया पर करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है. जी हां, इस दौरान सोने का भाव 99,358 रुपये से गिरकर 95,000 रुपये हो गया है। जबकि, बीते 22 अप्रैल को घरेलू मार्केट में सोने ने GST+Making Charges के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया था। तो वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 5 जून की एक्सपायरी वाले गोल्ड का रेट 1 लाख के बिल्कुल करीब पहुंच गया था।
कल भी गिरे थे दाम…
इधर, घरेलू मार्केट में बीते दिन 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 96,010 रुपये थी। जबकि, 10 ग्राम 22 कैरेट सोना अब 93,710 रुपये का, 20 कैरेट गोल्ड का नया रेट 85,450 रुपये प्रति 10 ग्राम औऱ 18 कैरेट सोने का भाव भी गिरकर 77,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।
अलग-अलग राज्य में अलग होता है मेकिंग चार्ज…
बता दें कि, देशभर के अलग-अलग राज्यों में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग होती है। आमतौर पर आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क लिखा होता है, जैसे 24 कैरेट के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 छपा होता है।
Leave a comment