the journalist news

आदत से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, देश के सामने मासूम बनकर कर रहा संघर्षविराम का उल्लंघन…

आदत से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, देश के सामने मासूम बनकर कर रहा संघर्षविराम का उल्लंघन…

Edited by: Vandana Ravindra.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ताजा सीजफायर समझौते के चंद घंटों बाद ही एक बार फिर सीमा पर गोलियां और बम बरसाए गए। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लघंन ने माहौल को एक बार फिर तनावपूर्ण बना दिया।

जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में सीजफायर…

जानकारी के मुताबिक, बीती शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में जैसे- अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर, पलनवाला सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन हुआ। हालांकि, जैसा कि, भारतीय सेना ने सीज़फ़ायर की घोषणा के साथ ही कहा था कि, “सेना सीज़फ़ायर को लेकर बनी सहमति का पालन करेगी, लेकिन भारत की संप्रभुता बनाए रखने के लिए सेना ‘सतर्क’ रहेगी। तो सेना की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की हानि नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा बलों को पूरी रात अलर्ट पर रहना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों की भी सूचना मिली है. श्रीनगर और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया. ये सभी ड्रोन हमले एक बार फिर से नाकाम कर दिए।

पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अलर्ट…

पाकिस्तान की इस हरकत को देखते हुए जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक इसका असर देखने को मिला. उधमपुर, फिरोजपुर, श्रीनगर, पटियाला, फाजिल्का, होशियारपुर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर में भी प्रशासन ने ब्लैकआउट और अलर्ट जारी किया गया। जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, राजौरी, नौशेरा, श्रीनगर,उधमपुर और आसएस पुरा में शैलिंग और ड्रोन अटैक हुआ। हालांकि, रात में स्थिति सामान्य रही। इधर, पंजाब में सीमावर्ती जिलों में हाई सिक्योरिटी टाइट सीजफायर के बाद भी शनिवार शाम को पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन देखे गए जिनमें गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर और जालंधर और अमृतसर में विशेष तौर पर रेड अलर्ट रखा गया था जिसे बाद में हटा दिया गया।

सभी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है

खबर है कि, अमृतसर में रविवार सुबह करीब 4 बजकर 29 मिनट पर ब्लैकआउट की घोषणा के एक घंटे बाद बिजली की आपूर्ति कर दी गई। पठानकोट में भी अब हालात सामान्य हैं। इधर, राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरस्पेस पर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है. राजस्थान में सभी सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीमा पार से कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई। जबकि, गुजरात के कच्छ और रण क्षेत्र सहित तटीय इलाकों में स्थिति नियंत्रण में रही। बताते चलें कि, भारत ने चौकसी बरतते हुए सभी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *