Edited by: Vandana Ravindra.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्र विदेश नीति को एक बार फिर अहमियत देते हुए किसी के हस्तक्षेप के बिना भारत के दूसरे देशों से संबंधों में मज़बूती लाने पर बल दिया है।
पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से फोन पर बात की
यही कारण है कि, पीएम मोदी अक्सर विदेशों के दौरा करते हैं। जरुरत के मुताबिक, दूसरे देशों के लीडर्स और अन्य प्रभावी व्यक्तियों से मुलाकात करना, उनके साथ फोन पर बात करना पीएम मोदी की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं आज, शुक्रवार, को पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से फोन पर बात की। अपनी बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर भी बताते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “मैंने एलन मस्क से बात की और कई विषयों पर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान वॉशिंगटन डीसी में हुई हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।
मस्क ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पार्टनरशिप की अपार संभावनाओं पर चर्चा की
पीएम मोदी ने बताया कि, उन्होंने और एलन मस्क ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पार्टनरशिप की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।” पिछले काफी समय से मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों के भारतीय मार्केट में एंट्री की अटकलें चल रही हैं। हालांकि अभी तक इसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस के भी पिछले कुछ महीने से भारत में शुरू होने की चर्चा है। भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियाँ एयरटेल और जियो भी स्टारलिंक से पार्टनरशिप की बात सामने आयी थी। लेकिन इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि, पीएम मोदी और मस्क के बीच टेस्ला और स्टारलिंक के विषय में चर्चा हुई होगी और साथ ही कैसे इन दोनों कंपनियों की भारत में एंट्री को आसान बनाया जाए, इसके रोडमैप पर भी बातचीत होना लाजमी है।