Home राष्ट्रीय देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम, 17 मई को जाएंगे बीकानेर…
राष्ट्रीय

देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम, 17 मई को जाएंगे बीकानेर…

Share
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाएंगे बीकानेर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाएंगे बीकानेर
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

पाकिस्तान और भारत के बीच उपजे तनाव ने सीमावर्ती राज्यों के लोगों को सहमा दिया था। हालांकि, पहले सेना की हर कदम पर बारीकी से नजर बनाए रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे।

17 मई को बीकानेर के सीमावर्ती इलाके का दौरा करेंगे पीएम…

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 17 मई को बीकानेर के सीमावर्ती इलाके का दौरा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। इससे पहले पीएम ने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगे मोदी

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सबसे पहले पीएम बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना आएंगे। इस दौरान पीएम देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे और प्रदेश में बनने वाले रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। फिर पीएम भारत-पाक बॉर्डर करीब 200 किलोमीटर दूर देशनोक में बने विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगे और उनके दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

पीएम के आगमन को लेकर जानकारी…

वहीं पीएम के आगमन को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी दो हाइटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुका है। जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन बन गया है. जबकि, बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। बताते चलें कि, प्रधानमन्त्री मोदी के आगमन की तैयारियों को देखने के लिए 17 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आएंगे। उनके साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
Justice Yashwant Varma removal
राष्ट्रीय

जस्टिस यशवंत वर्मा केस: संसद में महाभियोग प्रस्ताव—क्या न्यायपालिका की नींव डगमगा रही है?

दिल्ली , 4 जुलाई 2025 दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा...