Home पॉलिटिक्स छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के घर छापेमारी, पुराने शराब घोटाले से जुड़े हैं तार….
पॉलिटिक्स

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के घर छापेमारी, पुराने शराब घोटाले से जुड़े हैं तार….

Share
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने आज सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की। उनके भिलाई स्थित आवास पर ये रेड मारी गई।

जानकारी के मुताबिक, चैतन्य के घर के अलावा छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर ED ने छापेमारी कर रही है। ये कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। दरअसल, इस कार्रवाई के पीछे शराब घोटाले से जुड़े होने की वजह बताई जा रही है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जब मुख्यमंत्री थे तब उनपर शराब करीब 2161 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा था। । तब से लेकर अब तक इस मामले में कई अधिकारियों और एक पूर्व मंत्रियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल ED छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि, भूपेश बघेल साल 2018 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। भूपेश बघेल पर अपने कार्यकाल के दौरान दो और भी बड़े आरोप लगे हैं. महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में भी उन पर धांधली के आरोप लग चुके हैं. कोल लेवी स्कैम करीब 570 करोड़ का बताया जाता है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles