राजा रघुवंशी हत्याकांड को काफी दिन बीत गए हैं, इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक और नाम की एंट्री होती नजर आ रही है। दरअसल, पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल खंगाली है। कॉल डिटेल में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, सोनम हत्याकांड से पहले सोनम राज के अलावा किसी दूसरे शख्स के भी संपर्क में थी। उस शख्स का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने संजय वर्मा को लगातार कॉल किया था। 38 दिनों में सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार कॉल की थी। सोनम ने उसका नंबर संजय वर्मा होटल के नाम से सेव किया था। हालांकि, पुलिस पहले भी बता चुकी है कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हैं। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि, आखिर संजय वर्मा कौन है? राजा के मर्डर के बाद से ही संजय वर्मा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच शिलांग पुलिस तेजी से आगे बढ़ा रही है। सोनम जिस टैक्सी से इंदौर से गाजीपुर गई थी। शिलांग पुलिस उसके ड्राइवर पीयूष से करीब एक घंटे तक इंदौर के क्राइम ब्रांच में पूछताछ की। पूछताछ के संबंध में ड्राइवर ने मीडिया को कुछ नहीं बताया। पूछने पर उसने कहा कि जो बताना था वह पुलिस अधिकारियों को बता दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पति राजा की हत्या के बाद सोनम बुर्के पहनकर शिलांग से इंदौर पहुंची थी। इसके बाद सोनम इंदौर से गाजीपुर बाईपास उतरने तक बुर्के में ही रही।

इसके अलावा गाजीपुर जाने के दौरान सोनम को मोबाइल पर पूरे रास्ते भर इंस्ट्रक्शन (निर्देश) मिलते रहे। सोनम लगातार फोन पर किसी को मैसेज कर रही थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ने ही 30,000 रुपये में सोनम के लिए टैक्सी बुक की थी। उसने ड्राइवर पीयूष को गाजीपुर छोड़ने के लिए भेजा था। 7 जून को देवास नाका में किराए से लिए गए फ्लैट से सोनम को टैक्सी लिया था। सोनम भोजन के लिए भी किसी रेस्टोरेंट में नहीं रुकी थी। गाजीपुर पहुंचने के दौरान सोनम के पास एक कॉल आया था। इसके बाद ड्राइवर से बोल कर गाड़ी रूकवाई। वह गाजीपुर बाईपास पर उतर गई।

इधर, मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के सिलसिले में इंदौर पहुंची और सोनम रघुवंशी के परिवार और राजा के परिजनों से भी पूछताछ की। मेघालय पुलिस के तीन अधिकारी सोनम के घर पहुंचे और उसकी मां और भाई से बात की। सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि, हमने पहले ही पुलिस को सच बता दिया है। अगर मेघालय पुलिस को कोई संदेह है, तो वे हमारी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके अलावा जिस फ्लैट में सोनम रुकी थी। मेघालय पुलिस के अधिकारियों ने शहर के देवास नाका इलाके में एक फ्लैट का भी निरीक्षण किया, सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को खाली पड़े फ्लैट में बहुत कम सामान मिला, जिसमें केवल कुछ बर्तन थे।
Leave a comment