Edited by: Vandana Ravindra.
70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही लोग न सिर्फ रेखा की खूबसूरती, बल्कि उनकी नजाकत, अदाओं और डांस के दीवाने हो गए थे। हालांकि, बढ़ते स्टारडम के साथ कुछ लोग रेखा को नीचे भी खींचने लगे, और उनके बारे में अनाप-शनाप बातें फैलाना शुरू कर दिया।
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में रेखा पर बात करते हुए कहा कि, कुछ लोगों ने उनको रेखा के खिलाफ भड़काया। कई लोगों ने उन्हें ‘खून भरी मांग’ में रेखा को कास्ट करने से मना किया था। उन्होंने रेखा को लेकर डायरेक्टर को आगाह किया था। राकेश रोशन ने बताया कि, ‘मैं ‘खून भरी मांग’ के लिए रेखा के पास गया तो लोगों ने मुझे चेतावनी दी’। लोगों ने यहां तक कहा कि, रेखा बहुत अनप्रोफेशनल हैं, सेट पर लेट आती हैं, तो कुछ उनमें एटिट्यूड प्रॉब्लम बताई। लेकिन एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन का कुछ और ही मानना है।
राकेश रोशन ने रेखा के साथ कई फिल्में कीं, और उन्हें ‘खून भरी मांग’ में डायरेक्ट भी किया था। राकेश रोशन ने कहा, ‘रेखा में एक ऐसी खूबी है जो बहुत कम हीरोइनों में होती है। वह अपनी सभी फिल्मों में अलग दिखती हैं। मैंने उनके साथ बतौर एक्टर कुछ फिल्में की हैं- ‘खूबसूरत’, ‘आक्रमण’ और ‘औरत’।
राकेश रोशन ने बताया कि जब उन्होंने रेखा के बारे में इस तरह की बातें सुनीं, तो उन्होंने खुद ही एक्ट्रेस से इस बारे में बात करने का फैसला किया। वह बोले, ‘मैंने हमेशा उनके बारे में ये अफवाहें सुनी हैं, लेकिन जब भी मैंने उनके साथ काम किया, मुझे ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जब मैं एक डायरेक्टर के रूप में रेखा के पास गया, तो मैंने उनसे कहा कि सुनो, यह मेरी केवल दूसरी फिल्म है, और यह एक मुश्किल विषय है। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। मैं इस फिल्म के साथ रिस्क उठा रहा हूं।’
Leave a comment