Edited by: Vandana RAvindra.
विदेशी निवेशकों की वापसी के बाद रुपये ने गिरावट को पीछे छोड़ते हुए जोरदार वापसी की है। मार्च में भारतीय रुपये में डॉलर की तुलना में एक महीने में छह साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। भारतीय मुद्रा रुपया में शुक्रवार को 24 पैसे बढ़त हुई।
वहीं विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच घरेलू बाजार में सोना पहली बार 92,000 के पार पहुंच गया। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रखते हुए सोना शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में 1,100 रुपये महंगा होकर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,300 रुपये महंगी होकर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ-कनाडा के खिलाफ टैरिफ को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित निवेश की मांग को तेज कर दिया है। वैश्विक स्तर पर तनाव और केंद्रीय बैंक की मजबूत खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में करीब 8.2 फीसदी बढ़ा है।
–
Leave a comment