Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चर्चित सौरभ हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि, साहिल और मुस्कान बचपन से एक-दूसरे जानते थे।
मुस्कान और साहिल ने साथ में की थी पढ़ाई
पुलिस के मुताबिक, दोनों ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित विवेकानंद स्कूल में आठवीं क्लास तक साथ पढ़े इसके बाद दोनों अलग-अलग स्कूलों में चले गए। जबकि, मुस्कान के पति सौरभ के घर के पास मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी रहते थे। मुस्कान अक्सर नाना के घर आती थी। सौरभ का भी अनिल रस्तोगी के घर आना जाना था। 2016 में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम हो गया।
साल 2016 में हुई मुस्कान और सौरभ की शादी
सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में परिजनों की सहमति से शादी की। शादी के बाद सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ी और परतापुर में प्लाईवुड फैक्टरी में नौकरी करने लगा। इधर, साल 2019 में बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसके कुछ दिन बाद सौरभ लंदन चला गया और वहां दोस्त के साथ बेकरी में नौकरी करने लगा। मुस्कान फोन पर सौरभ से बातचीत करती थी। वीडियो कॉल पर बेटी से बात कराया करती थी।
पढ़ने वाले साथियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप से दोबारा मिले दोनों
इसके बाद मुस्कान की जिंदगी में फिर से साहिल की एंट्री हुई। साथ पढ़ने वाले साथियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसके माध्यम से मुस्कान की बातचीत साहिल से हुई। दोनों में बातें और मुलाकातें शुरु हुई। पति की गैरमौजूदगी में साहिल का उसके घर में आना-जाना होता था। एक बार मकान मालिक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो सौरभ से इसकी शिकायत की थी। जिसपर सौरभ ने मुस्कान को खूब सुनाया था। और मुस्कान ने कसम खायी थी कि वो अब आगे से साहिल से न तो मिलेगी न ही कोई रिश्ता रखेगी।
बेटी के कारण नहीं लिया था तलाक
इसी बीच जब दोनों के बीच बात बिगड़ने लगी तो मुस्कान और सौरभ ने अलग होने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन बेटी की परवरिश को लेकर दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया। लेकिन मुस्कान ने साहिल के साथ रिश्ता कायम रखा। जो कि सौरभ की मौत की वजह बना। पहले तो मुस्कान ने सौरभ की शराब में नींद की गोली मिलाकर उसको पिलाना चाहा लेकिन जब सौरभ ने कई दिनों तक शराब नहीं पी तो मुस्कान ने खाने में कोफ्ते बनाए और कोफ्ते में नींद की गोली मिलाकर सौरभ को खिला दिया।
मुस्कान ने सीने पर किया था पहला वार
इसके बाद जब सौरभ गहरी नींद में सो गया तो मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयोग किया गया औजार भी बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों साहिल और मुस्कान को जेल भेज दिया है।
Leave a comment