Home पॉलिटिक्स करणी सेना के बवाल करने पर भड़के सपा सुप्रीमो, कहा- ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है…
पॉलिटिक्स

करणी सेना के बवाल करने पर भड़के सपा सुप्रीमो, कहा- ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है…

Share
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

यूपी के पूर्व सीएम और विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर उगली उठाने का एक और मौका मिल गया है। दरअसल, राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है।

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना का घेराव

राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पर पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए। पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं। डंडों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।

यूपी सीएम पर भड़के अखिलेश यादव

एक तरफ जहां करणी सेना ने राज्यसभा में बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला करते हुए जमकर बवाल किया और घर में तोड़फोड़ कर दी। तो वहीं सियासी खींचतान के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी के सांसद पर हुए हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा…

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1904866742842908789

सपा सांसद ने मांगी माफी

इधर, विवाद बढ़ता देख सपा सांसद ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, मुझे दुख है कि मेरे इस वक्तव्य से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं, जबकि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे इसका खेद है। मैं सभी जाति, वर्गों एवं संप्रदायों का सम्मान करता हूं। एक पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, कहने का आशय ये था कि हमें इतिहास के दबे मुर्दों को पुनर्जीवित नहीं करना चाहिए। इसके विपरीत मेरे वक्तव्य की मूल भावना छोड़कर अनेक विवाद उत्पन्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन समाजवादी विचारधारा के मूल्यों के प्रति समर्पित रहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles