Home मनोरंजन फिल्म लौटी सनी देओल की फिल्म जाट की लहर, जानिए कब 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल…?
मनोरंजन

फिल्म लौटी सनी देओल की फिल्म जाट की लहर, जानिए कब 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल…?

Share
सनी देओल की फिल्म जाट
सनी देओल की फिल्म जाट
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

फिल्म गदर 2 से सिनेमा जगत में कमबैक करने वाले एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म जाट जबरदस्त कमाई कर रही है। अप-डाउन के बीच सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है।

केसरी और रेड 2 ने घटा दी थी कमाई

साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनी की पहले दिन से ही कमाई करने वाली 9.5 करोड़ की ओपनिंग वाली इस फिल्म ने अब फाइनली 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सनी की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने 27वें दिन भी कलेक्शन जारी रखा है। सनी देओल की ‘जाट’ को थिएटर में लगे हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी मैदान में बनी हुई है। फिल्म के लिए पहला हफ्ता बहुत ही अच्छा गया था। 18 दिनों तक तो ‘केसरी चैप्टर 2’ की मौजूदगी में भी फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर खूब चला। जाट ने 27वें दिन 0.11 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 87.72 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म की रफ्तार से एक बात साफ है कि इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी बहुत वक्त लगने वाला है।

जानिए किस दिन कमाए कितने करोड़

फिल्म के पहले दिन से अब तक की कमाई की बात करें तो, जाट का डे वाइज कलेक्शन पहले दिन 1- 9.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन – 9.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन- 14 करोड़ रुपये, पांचवें दिन – 7.50 करोड़ रुपये, छठवें दिन – 6 करोड़ रुपये, सातवें दिन – 4 करोड़ रुपये, आठवें दिन – 4 करोड़ रुपये, नवें दिन – 4.25 करोड़ रुपये, दशवें दिन – 3.75 करोड़ रुपये, ग्यारहवें दिन – 5.65 करोड़ रुपये, बारहवें दिन – 2 करोड़ रुपये, तेरहवें दिन – 1.88 करोड़ रुपये, 14वें दिन – 1.3 करोड़ रुपये, 15वें दिन – 1.19 करोड़ रुपये, 16वें दिन – 0.85 करोड़ रुपये, 17वें दिन – 1.36 करोड़ रुपये, 18वें दिन – 2 करोड़ रुपये, 19वें दिन – 0.62 करोड़ रुपये, 20वें दिन – 0.68 करोड़ रुपये रही।

इसके अलावा 21वें दिन – 0.49 करोड़ रुपये, 22वें दिन – 0.22 करोड़ रुपये, 23वें दिन – 0.08 करोड़ रुपये, 24वें दिन – 0.13 करोड़ रुपये, 25वें दिन – 0.22 करोड़ रुपये, 26वें दिन – 0.11 करोड़ रुपये, 27वें दिन – 0.11 करोड़ रुपये रही। वहीं जाट की कुल कमाई- 87.72 करोड़ रुपये रही हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
Mahendra Singh Dhoni Birthday
मनोरंजन

महेंद्र सिंह धोनी 44वीं वर्षगांठ: कप्तान कूल का जन्मदिन ख़ास अंदाज़ में मनाया

लखनऊ, 7 जुलाई 2025 जन्मदिन उत्सव: सादगी और ख़ुशियाँ जन्मदिन का यह...