Home खेल दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़, सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
खेल

दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़, सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

Share
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव
Share

पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने आईपीएल में नहीं बल्कि ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में बनाया है। सूर्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 25 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल किया है।

25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव- by: Google

दरअसल, वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, सूर्या इस सीजन के शुरुआत में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने सभी मैचों में छोटी-छोटी पारियां खेलकर अहम योगदान दिया। उन पारियों के बदौलत सूर्या ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार 14 पारियों 25+ स्कोर बनाया है। इससे पहले टेम्बा बावुमा ब्रैड हॉग, जैक्स रूडोल्फ, कुमार संगकारा, क्रिस लिन और काइल मेयर्स ने 11 पारियों में 25+ स्कोर बनाया था। वहीं अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सूर्या के नाम हो गया है।

इस सीजन में लीग स्टेज के सभी मुकाबले में 25+ रन

सूर्यकुमार यादव- by: Google

मुंबई के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में लीग स्टेज के सभी मुकाबले में 25+ रनों की पारी खेली है। उनसे पहले 2018 में केन विलियमसन ने आईपीएल में 13 पारियों में लगातार 25+ स्कोर बनाया था। वहीं शुभमन ने भी 2023 में लगातार 13 पारियों में 25+ रनों की पारियां खेली थी। जाहिर है , आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शुरुआत में उन्होंने लगातार कई मैच गंवाए थे। उस समय सूर्या भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आधा सीजन बीत जाने के बाद इस टीम ने दमदार वापसी की और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई।

14 मैचों में 76.75 के औसत से 614 रन

सूर्यकुमार यादव- by: Google

सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 14 मैचों में 76.75 के औसत से 614 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। वहीं अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 71 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68 पारियों में 42.66 की औसत से 2432 रन बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के चलते क्रिकेट फैन्स उन्हे टीम इंडिया का ‘मिस्टर 360’ कहते हैं। अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो, उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है। उन्होंने 37 वनडे मैचों में 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन

सूर्यकुमार यादव- by: Google

बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार ने अभी तक केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उन्हें खुद को साबित करना बाकी है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल में सफल होने का एक बड़ा कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रहा है. उनका IPL करियर साल 2011 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ शुरू हुआ, लेकिन उन्हें शुरुआती दो वर्षों में ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद सूर्यकुमार ने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ करार किया, जहां उन्हें काफी मौके मिले. कोलकाता के लिए खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं और अपनी अलग पहचान बनाई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles