‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। शेफाली की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया है, पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं. फैंस और सेलेब्स सभी की आंखें नम और दिल भारी है। एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने सिनेमा जगत को शोक में डाल दिया। उन्हें पराग त्यागी और उनके तीन करीबी सहयोगियों द्वारा मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली जरीवाला के परिवार के पिता सतीश जरीवाला और बहन शिवानी जरीवाला कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अस्पताल में उनकी एक करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं।

ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बहुत ही अनुशासित थीं। वह सख्त डाइट लेती थीं, रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और फिटनेस को बहुत जरूरी मानती थीं। दो दिन पहले ही उनकी ट्रेनर से मुलाकात हुई थी। जानकारी के मुताबिक, शेफाली करीब 15 साल से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। वह इससे बचने के लिए ठंडी चीजें जैसे ठंडा खाना और ड्रिंक्स नहीं लेती थीं। वह मिर्गी दौरों से बचने के लिए एक खास डाइट भी अपनाती थीं।

फिलहाल उनकी मौत का सही कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। परिवार या किसी अन्य ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई अभी इस पर सस्पेंस ही है। उनका शव कूपर अस्पताल लाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की सही वजह का खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात से उनके घर पर मौजूद है और जांच कर रही है. पुलिस ने शेफाली के पति सहित चार लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
करिश्मा तन्ना ने जताया दुख
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मन भारी है। यकीन नहीं हो रहा। इतनी जल्दी चली गईं।’

राहुल वैद्य बोले- ‘आप हमें जल्दी छोड़कर चली गईं’
गायक राहुल वैद्य ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस शेफाली आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं।’

अली गोनी बोले- रेस्ट इन पीस
अभिनेता अली गोनी ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की है। साथ ही रेस्ट इन पीस लिखा है।

मीका ने जताया दुख
सिंगर मीका सिंह ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई। जाहिर है उनकी मौत का सबसे ज्यादा दुख उनके पति को ही लगा होगा।

दरअसल, शेफाली की मौत के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी पहली बार पब्लिकली नजर आए। शेफाली की मौत से उनके पति पराग काफी टूटे हुए दिख रहे थे। वो मुंबई में अपने पैट डॉग सिम्बा के साथ बाहर नजर आए थे। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी का ये वीडियो अब सोशल वायरल हो रहा है, जिसमें पराग काफी दुखी नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनका डॉग भी है. उनके चेहरे पर पत्नी को खोने का दुख साफ़ झलक रहा है। वीडियो में, पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली की तस्वीर हाथ में थामे हुए नजर आ रहे हैं। उनके घर के बाहर एंबुलेंस भी नजर आ रही है।

शेफाली ने बताई थी अपनी आखिरी ख्वाहिश

शेफाली जरीवाला ने अपनी मौत से 10 महीने पहले पारस छाबड़ा संग पॉडकास्ट में खुलासा किया था, “एक कलाकार सिर्फ एक पहचान बनाने के लिए कितनी मेहनत करता है? जैसे एंग्री यंग मैन या किंग खान.” उन्होंने गर्व से कहा, “पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं. मुझे यह बहुत पसंद है. मैं चाहती हूं कि मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के नाम से जानी जाऊं. यहां तक कि इस धरती पर अपने आखिरी दिन के बाद भी चाहती हूं कि लोग मुझे उस गाने के लिए याद रखें। मुझे इस पर बहुत गर्व है.”
शेफाली जरीवाला के थे अपकमिंग प्रोजेक्ट
शेफाली जरीवाला का कांटा लगा सॉन्ग ने वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फैंस ने उनके डांस मूव्स को काफी ज्यादा पसंद किया. पिछले कुछ वर्षों में, वह नच बलिए और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो में भी दिखाई दीं और मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई. म्यूजिक वीडियो के अलावा, शेफाली ने 2004 की बॉलीवुड फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी भूमिका निभाई, जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी थे।
Leave a comment