Edited by: Vandana Ravindra.
iPhone 16 के बाद अब एपल के आगामी iPhone 17 Air को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते कई फीचर्स को खत्म कर सकता है।
iPhone 17 में फिजिकल सिम ट्रे, डुअल कैमरा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें “चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। ये पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhone होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर iPhone 17 Air का ये मॉडल बिना पोर्ट के सफल होता है, तो एपल भविष्य में पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhones पर काम करने और अपने अधिक मॉडलों को इस पतले डिजाइन में बदल सकती है।”
माना जा रहा था कि, एपल अपने iPhone 16e मॉडल की तरह ही iPhone 17 Air में भी चार्जिंग फीचर को हटा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। “हालांकि iPhone 17 Air का अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन कन्फ्यूज कर सकता है, लेकिन अगर ये डमी मॉडल सही साबित होते हैं, तो फोन में यह फीचर जरूर मिलेगा।”
Leave a comment