Edited by: Vandana Ravindra.
ChatGPT पर इमेजेस बनाने का ट्रेंड तेजी से फैल रहा है। इसका अनुभव मजेदार तो है ही क्योंकि, सभी लोग AI से अपनी मनपसंद इमेजेस और आर्ट्स बना रहे हैं और इन इमेजेस को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
GPUs यानि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स पिघल रहे हैं
लेकिन, इसके साथ एक और चुनौती सामने आ रही है। क्योंकि, ChatGPT के CEO, Sam Altman ने बीते दिन ही बताया था कि, ChatGPT के GPUs यानि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स पिघल रहे हैं। कर्मचारियों की नींद हराम हो रही है। इसको लेकर ChatGPT ने ghibli स्टाइल फोटो जेनरेट करने पर लिमिट सेट कर दी है. अब आप एक दिन में कम ही फोटोज ghibli स्टाइल आर्ट में बदल सकेंगे। Altman ने बताया कि ChatGPT के फ्री यूजर्स को अब हर दिन 3 इमेज बनाने का मौका मिलेगा।
ChatGPT के फ्री यूजर्स लिमिटेड फोटोज ही बना सकेंगे
हालांकि, ये एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है और टीम इस पर काम कर रही है। अब एक दिन में ChatGPT के फ्री यूजर्स लिमिटेड फोटोज ही बना सकेंगे। जबकि, पेड यूजर्स को भी लिमिट का सामना करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, जब लोग ChatGPT जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वो बड़े लेवल पर कंप्यूटिंग पावर को यूज करते हैं।
AI को बहुत सारी डेटा प्रोसेसिंग करनी पड़ती है
वहीं इमेजेस बनाने के लिए AI को बहुत सारी डेटा प्रोसेसिंग करनी पड़ती है। जिसके लिए काफी पावरफुल कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) की जरूरत होती है। लेकिन जब बहुत सारे लोग एक साथ इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो ये GPUs पर बहुत ज्यादा दबाव डालता है। इस वजह से GPUs मेल्ट हो रहे हैं यानी उनकी कैपिसिटी लिमिटेड हो रही है।
Leave a comment