Edited by : Vandana Ravindra.
अमेरिका ने टैरिफ रेट बढ़ाकर भारत समेत कई देशों को परेशानी में डाल दिया है। एक तरफ जहां पुतिन ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार शुरू हो चुका है।
अमेरिका की इस नीति के खिलाफ अंत तक लड़ेगा
दरअसल, टैरिफ पर दोनों देश आमने-सामने हैं। चीन ने साफ तौर पर कहा कि, वो अमेरिका की इस नीति के खिलाफ अंत तक लड़ेगा। अमेरिकी टैरिफ को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। क्योंकि, डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले चीनी सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया था। दूसरी बार ट्रंप ने चीन के खिलाफ 2 अप्रैल को 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का एलान किया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया।
चीनी सामानों पर 50 फीसदी और टैरिफ लगाने का एलान
इधर चीन के टैरिफ बढ़ाने पर डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे। उन्होंने अमेरिका में चीनी सामानों पर 50 फीसदी और टैरिफ लगाने का एलान किया। अब तक अमेरिका चीन पर कुल 104 फीसदी टैरिफ लगा चुका है। दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच छिड़ी इस जंग ने आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ा दी है। जानकारी देते हुए यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर कहा था कि चीन किसी भी नकारात्मक बाहरी झटके से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप की टैरिफ धमकी के बावजूद 2025 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था निरंतर और स्वस्थ आर्थिक विकास को बनाए रखेगी।
चीनी अधिकारी अमेरिका पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में
बताते चलें कि, चीन ने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ जवाबी एक्शन की तैयारी की है। दो बड़े चीनी ब्लॉगर्स ने अमेरिका के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों से अमेरिका भी सचेत हो गया है। इसके तहत चीनी अधिकारी अमेरिका पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। चीन अमेरिका के कृषि उत्पादों पर टैरिफ और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा सकता है।