the journalist news

वक्फ संशोधन बिल: JDU ने पार्टी नेताओं के इस्तीफे को बताया फर्जी, सीएम नीतीश ने बिल का मुस्कुरा कर किया समर्थन…

वक्फ संशोधन बिल: JDU ने पार्टी नेताओं के इस्तीफे को बताया फर्जी, सीएम नीतीश ने बिल का मुस्कुरा कर किया समर्थन…

Edited by: Vandana Ravindra

बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) यानी जद(यू) में वक्फ विधेयक को लेकर आपसी मदभेद जारी है। यहां तक कि, पार्टी के कुछ सदस्यों ने इस विधेयक का समर्थन करने के विरोध में इस्तीफे की घोषणा तक कर डाली।

मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाते हुए मुस्कुरा कर चल दिए

वहीं अब पहली बार सीएम कुमार का वक्फ संशोधन बिल पर पहला रिएक्शन आया है। नीतीश ने मुस्कान इसका जवाब दिया है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रहे बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जहां पत्रकारों ने नीतीश से पूछा कि, वक्फ संशोधन बिल पर आपकी क्या राय है? तो नीतीश केवल मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाते हुए मुस्कुरा कर चल दिए।

राजीव रंजन प्रसाद ने इन इस्तीफों को फर्जी बताया

बता दें कि जेडीयू में जिन मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे आ रहे हैं। जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इन इस्तीफों को फर्जी बताते हुए कहा कि, इस्तीफा देने वाले लोग कभी पार्टी में किसी पद पर नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि जद(यू) के सभी कार्यकर्ता एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के फैसले के साथ हैं, क्योंकि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। इस बीच, विपक्षी दल राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक तस्वीर साझा की है।

बताते चलें कि, संसद में वक्फ विधेयक का समर्थन करने के बाद जद(यू) में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के कई नेता इस फैसले से खुश नहीं हैं। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि इससे आने वाले चुनावों में पार्टी को नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *