Home खेल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

Share
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
Share

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज में भी क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज़ जायडेन सील्स ने ऐसा उलझाया कि, कंगारू की पहली पारी में 180 रन पर ही ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज- Image source: Google

दरअसल, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टेस्ट क्रिकेट में कभी-कभी होने वाला कारनामा देखने को मिला। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। ब्रैंडन किंग (23) और कप्तान रोस्टन चेज (1) नाबाद खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पहली पारी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। टीम के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। टीम के केवल चार बल्लेबाजों जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ उनमें ट्रेविस हेड 59, उस्मान ख्वाजा 47, कप्तान पैट कमिंस 28 और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर के11 रन शामिल हैं।  वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से सील्स 5 और जोसेफ ने 4 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज- Image source: Google

वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में जेडन सील्स और शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी की। सील्स अपने 15.5 ओवरों के स्पेल में पांच विकेट झटके। जबकि जोसेफ ने 16 ओवरों के स्पेल में चार विकेट लिए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने एक विकेट हासिल लिया। हालांकि, वेस्टइंडीज की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टंप तक वेस्टइंडीज ने भी चार विकेट गंवा दिए। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (7) जल्दी पवेलियन लौट गए। उसके बाद केसी कार्टी ने 20 और जोमेल वार्रिकान बगैर खाता खोले ही आउट हो गए। टीम का स्कोर दिन की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 57 रन है। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। महज़ 23 साल के जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला फाइव-विकेट हॉल लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने 15.5 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज- Image source: Google

जायडेन सील्स की बात करें तो, उनका क्रिकेट से नाता सिर्फ उनकी पीढ़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके पूरे परिवार की पहचान ही गेंदबाज़ी रही है। जायडेन के पिता लैरी सील्स, चाचा नील, दादा नाइजल और चचेरा भाई जैलेरनी भी क्रिकेट खेल चुके हैं। जायडेन के परिवार के ये सभी सदस्य किसी न किसी स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। और सभी तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं। लेकिन इन सभी में से जायडेन पहले ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उनकी घातक गेंदबाज़ी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. वेस्टइंडीज के लिए यह एक मजबूत शुरुआत मानी जा रही है और जायडेन सील्स की यह परफॉर्मेंस सीरीज़ में गेमचेंजर साबित हो सकती है। जायडेन ने जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ब्यू वेब्स्टर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा। यह जायडेन सील्स के टेस्ट करियर में दूसरा फाइव-विकेट है। इससे पहले भी वो ये कारनाम कर चुके हैं। जायडेन पाकिस्तान के खिलाफ भी ये कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, कई बार की विश्व चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जायडेन का ये प्रदर्शन जाहिर तौर पर उन्हें स्टार पेसर साबित करता है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज- Image source: Google

बता दें कि, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 पहला टेस्ट मैच बुधवार, 25 जून से ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। मैच का टॉस शाम 7 बजे हुआ। हालांकि, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 पहला टेस्ट मैच भारत में टीवी पर लाइव उपलब्ध है। पहला टेस्ट मैच फैनकोड वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।  वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 पहला टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम में क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, केसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स को रखा गया है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम में उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड को चुना गया है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज- Image source: Google

जाहिर है पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC 2025 फाइनल में मिली हार से उबरना चाहेगी। वे घरेलू मैदान पर विंडीज टीम का सामना करेंगे, जो नए कप्तान रोस्टन चेज के नेतृत्व में एक नया अध्याय शुरू करेंगे। घरेलू टीम में पूर्व वनडे कप्तान शाई होप की टेस्ट टीम में वापसी होगी और उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया है और उनकी जगह युवा सैम कॉनस्टास लेंगे, जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ सनसनीखेज डेब्यू किया था। वे घायल स्टीव स्मिथ की सेवाओं को भी मिस करेंगे, जिनकी जगह नंबर 4 पर जोश इंगलिस लेंगे। कमिंस ने पहले टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के बजाय ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है। वहीं वेस्टइंडीज के वनडे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग नंबर 4 पर टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनके पास अल्ज़ारी जोसेफ और शमार जोसेफ जैसे तेज गेंदबाजों के साथ जेडन सील्स की अगुवाई में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
खेल

ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की जारी, दोनों शतक के बदौलत पंत को फायदा, एक पायदान उछले

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट...