the journalist news

योगी सरकार की चौतरफा कार्रवाई, कहीं अवैध कब्जे हुए जमींदोज, तो कहीं मदरसों पर पड़ा ताला…

योगी सरकार की चौतरफा कार्रवाई, कहीं अवैध कब्जे हुए जमींदोज, तो कहीं मदरसों पर पड़ा ताला…

Edited by: Vandana Ravindra.

उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन दिखा। योगी सरकार के बुलडोजर ने इलाके में मौजूद सैकड़ों अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने यूपी के अलग-अलग जिलों में चलाए जा रहे कई मदरसों पर कार्रवाई की।

बड़े स्तर पर अवैध कब्जे गिराए गए

अतिक्रमण अभियान के तहत बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में बड़े स्तर पर अवैध कब्जे गिराए गए। इस तरह की कार्रवाई के पीछे योगी आदित्यनाथ सरकार का कहना है कि, सीमा सुरक्षा, कानून व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता पर खासतौर से फोकस करना है। बता दें कि, बहराइच की तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में अभियान चलाया गया। प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए गए।

मदरसे मानक के मुताबिक नहीं

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि, बलरामपुर जिले में जिला 20 मदरसे मानक के मुताबिक नहीं थे। तो वहीं सिद्धार्थनगर जिले में 3 मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध निर्माण पाए जाने पर प्रशासन ने नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके साथ ही महाराजगंज और श्रावस्ती में भी कार्रवाई की गई। इस दौरान महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल में कुल 29 अवैध अतिक्रमण को मार्क किया गया। इधर, श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील और एक मस्जिद को हटाया गया है।

बिना मान्यता वाले मदरसों को हटाया गया

वहीं मोतीपुर क्षेत्र में एक मदरसा ‘दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान’ को सील किया गया। इससे पहले 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर इसी तरह की कार्रवाई हुई थी। कई बिना मान्यता वाले मदरसों को हटाया गया तो वहीं अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों को भी बुलडोजर जमींदोज कर दिया गया। बता दें कि, इनमें से किसी के पास मान्यता के अभिलेख नहीं थे, तो किसी में निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से इन सभी पर कार्रवाई की गयी। इसके अलावा, दो अन्य मदरसों को भी नोटिस जारी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *