Home मनोरंजन सामने आ गयी ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की वजह, लौटानी पड़ी ब्याज समेत पूरी फीस
मनोरंजन

सामने आ गयी ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की वजह, लौटानी पड़ी ब्याज समेत पूरी फीस

Share
परेश रावल
परेश रावल
Share

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल का बाहर होना बिन बारिश के समोसे खाने जैसा है। परेश रावल के फिल्म में न होने से फिल्म का मजा खत्म हो जाएगा। इसको लेकर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है।

अक्षय कुमार ने परेश के खिलाफ लिया एक्शन

अक्षय कुमार ने परेश के खिलाफ लिया एक्शन– by: Google

दरअसल, परेश रावल के फिल्म से किनारा करने के बाद से ही विवाद बढ़ा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि, अक्षय कुमार ने परेश के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भिजवा दिया। हालांकि, परेश रावल ने अपनी लीगल टीम से इसका जवाब भी भेज दिया है। इसको लेकर परेश ने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि, उन्होंने जो जवाब भिजवाया है उसके बाद ये मामला काफी हद तक शांत हो जाएगा।

परेश रावल की लीगल टीम ने फिल्म छोड़ने की वजह बताई

परेश रावल की लीगल टीम ने फिल्म छोड़ने की वजह बताई – by: Google

इधर, तमाम अटकलों के बीच परेश रावल की लीगल टीम ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने की वजह का खुलासा कर दिया है। एक्टर की टीम ने कहा, ‘उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट का कोई लंबा ड्राफ्ट नहीं दिया गया, जो हमारे क्लाइंट के साथ काम करने के लिए जरूरी था.’ इसके साथ ही एक्टर की टीम ने बताया कि उनके क्लाइंट की ओर से नाजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला और ऑरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर को नोटिस दिया गया है। एग्रीमेंट और स्क्रीनप्ले के ड्राफ्ट जैसे जरूरी दस्तावेजों की कमी होने के कारण ऑरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर और फिरोज नाडियाडवाला ने परेश के खिलाफ नोटिस जारी किया था।

दिए गए पैसे ब्याज के साथ लौटा दिए

परेश ने ब्याज के साथ पैसे लौटाए – by: Google

परेश की लीगल टीम ने साफ किया कि, परेश ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया और दिए गए पैसे ब्याज के साथ लौटा दिए, इसके बाद उन्होंने शुरुआती समझौता भी खत्म कर दिया. किसी के साथ परेश रावल के आपसी संबंध खराब न हो, इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट से दूर रहना ही बेहतर लगा। बता दें कि पिछले ही दिनों अक्षय कुमार की लीगल टीम ने कहा था कि परेश रावल के अचानक हटने से फिल्म को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।

फैसला काफी सोच-समझकर लिया- परेश

परेश रावल- by: Google

परेश रावल की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया है, क्योंकि अब करियर के जिस पड़ाव पर वह है उसमें बाबू भैया का किरदार उनके भीतर की कला को आकर्षित नहीं कर पाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्म छोड़ने की वजह प्रियदर्शन के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद बिल्कुल नहीं है, बल्कि वह तो उनका बहुत सम्मान करते हैं। अब परेश रावल के इस बयान से यह तो साबित हो गया है कि फिल्म को लेकर अब एक्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने फीस के 11 लाख रुपये भी ब्याज सहित लौटा दिए हैं.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
कार्टियर के हाई ज्वेलरी इवेंट में शामिल हुईं दीपिका !
मनोरंजन

फैसलों पर टिके रहने में सक्षम होना मुझे वाकई में बहुत शांति देता हैं, ‘स्पिरिट’ विवाद पर बोलीं दीपिका !

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर दीपिका पादुकोण हाल ही...

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4'
मनोरंजन

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ अगस्त में होगा स्ट्रीम, सलमान खान करेंगे होस्ट

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का कंफर्मेशन आ गया है। आए दिन नए-नए...