Home राष्ट्रीय गृह राज्य गुजरात में पाकिस्तान पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हमने तय किया…
राष्ट्रीय

गृह राज्य गुजरात में पाकिस्तान पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हमने तय किया…

Share
गृह राज्य गुजरात में पीएम मोदी
गृह राज्य गुजरात में पीएम मोदी
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। बीते दिन वडोदरा में पीएम मोदी ने रोड शो किया। जिसमें उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात में रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार मौजूद रहा।

गांधीनगर में लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया

लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया- by: Google

वहीं इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा था, जो राजभवन से महात्मा मंदिर तक निकाला गया और इसमें हजारों लोग शामिल हुए। सड़कों के किनारे खड़े हज़ारों लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। चारों ओर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल जोशीला हो उठा. लोग फूलों की मालाएं, पंखुड़ियां और भगवा झंडों के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े थे. बीजेपी समर्थकों ने पूरे रास्ते को सजाया, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया।

‘कांटे को निकालकर रहेंगे’- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोलते हुए बोले ‘कांटे को निकालकर रहेंगे’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं. कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है। गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था। ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है.” हर हिंदुस्तानी के दिल में है। यह देखने लायक दृश्य था, यह अविस्मरणीय दृश्य था…’

कांटा निकालना होगा- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

पीएम मोदी ने कहा कि शरीर चाहे कितना भी मजबूत या स्वस्थ क्यों न हो, एक भी कांटा लगातार दर्द दे सकता है। इसलिए हमने तय किया है कि कांटा निकालना ही होगा। 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थीं जंजीरें, लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये आतंकी घटनाओं का सिलसिला देखने को नहीं मिलता। सरदार पटेल चाहते थे कि, जब तक पीओके हमें वापस न मिल जाए, सेना वापस नहीं आनी चाहिए, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

पाकिस्तान को भारतीय सेना ने धूल चटाई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

उन्होंने कहा कि, ये मुजाहिद्दीन के मुंह में खून लग गया था। ये सिलसिला 75 सालों से चल रहा है। पहलगाम में भी उसी का विकृत रूप था। 75 साल तक हम इसे झेलते रहे। पाकिस्तान के साथ जब-जब युद्ध की नौबत आई, हर बार भारत की सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान के धूल चटा दी। पाकिस्तान समझ गया कि लड़ाई में वह भारत से जीत नहीं सकता। इसीलिए उसने प्रॉक्सी वॉर का सहारा लिया। उसने आतंकी तैयार करने शुरू किए। उन्हें भारत भेजने लगा। हम जब उनके आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो वे सम्मान के साथ दहशतगर्दों को विदाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद के 9 ठिकानों को तय करके 22 मिनट में ध्वस्त कर दिया, तब सबकुछ कैमरे के सामने किया गया। ऐसा इसलिए कि यहां कोई सबूत न मांगने लगे। अब हमें सबूत नहीं देना पड़ा रहा है। सामने वाला खुद ही सबूत पर सबूत दे रहा है। 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।

वसुधैव कुटुंबकम हमारा संस्कार- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

उन्होंने कहा कि हमारा देश महान संस्कृति परंपरा को लेकर चला है। वसुधैव कुटुंबकम हमारा संस्कार है। हमारी रग-रग में है। हमारा चरित्र है। हमने इसे जिया है। वे भी सुख- चैन से जीएं और हमें भी जीने दें। हजारों वर्षों से यही हमारा चिंतन रहा है। हम निष्ठ भाव के साथ कोटि-कोटि भारतीयों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। इसके बावजूद जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकार जाए तो यह देश वीरों की भी भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं नई पीढ़ी को बताना चाहता हूं कि कैसे हमारे देश को बर्बाद कर दिया गया। अगर आप 1960 की सिंधु जल संधि का अध्ययन करेंगे, तो आपको झटका लगेगा। यह तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई नहीं की जाएगी। गाद निकालने का काम नहीं किया जाएगा। गंदगी साफ करने के लिए नीचे के गेट बंद रहेंगे। 60 साल तक ये गेट कभी नहीं खोले गए। जिन जलाशयों को 100% क्षमता तक भरना था, वे अब केवल 2% या 3% तक ही सीमित रह गए हैं। अभी, मैंने कुछ नहीं किया है और लोग वहां (पाकिस्तान) पसीना बहा रहे हैं। हमने बांधों की सफाई के लिए छोटे-छोटे गेट खोले हैं और वहां पहले से ही बाढ़ आ गई है।

11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बना भारत- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

पीएम मोदी ने कहा, ‘कल 26 मई थी… 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने। क्योंकि हम विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है… 2047 में हिंदुस्तान को विकसित होना ही चाहिए। हम आजादी के 100 साल ऐसे मनाएंगे कि दुनिया में विकसित भारत का झंडा फहरता रहेगा।’ कहा, ‘मुझे याद है कि हमने छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचने का जश्न मनाया था। यह क्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि हमने उसी देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने 250 वर्षों तक हम पर शासन किया। अब, जब हम चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दबाव बढ़ रहा है। उससे भी अधिक दृढ़ संकल्प की जरूरत है। यह देश अब इंतजार नहीं करना चाहता। अगर कोई सुझाव देता है कि हमें धैर्य रखना चाहिए, तो आप आवाजें सुन सकते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ इसलिए हमारा स्पष्ट लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।’

हमें एक विजन तय करना होगा- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी by: Google

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात जिसके पास एक जमाने में नमक से ऊपर कुछ नहीं था, आज दुनिया में हीरा के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा, ‘जब गुजरात 2035 में 75 साल पूरे करेगा, तो मेरा मानना है कि हमें अगले 10 सालों के लिए अभी से योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए। हमें एक विजन तय करना होगा कि तब तक गुजरात उद्योग, कृषि, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में कहां पहुंच जाएगा। जब गुजरात 75 साल का हो जाएगा, उसके ठीक एक साल बाद ओलंपिक आयोजित किए जाएंगे। देश की इच्छा है कि ओलंपिक भारत में आयोजित किए जाएं…।’

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
मंत्री विजय शाह को सुप्रीम राहत
राष्ट्रीय

मंत्री विजय शाह को सुप्रीम राहत, शीर्ष अदालत ने अपने हाथ में ली केस की पूरी कमान

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को बड़ी राहत...

पीएम मोदी ने की मन की बात
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने की मन की बात, कहा- ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए एक...

कोविड-19
राष्ट्रीय

कोविड-19 ने फिर दी दस्तक,  2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग समेत देशभर में 257 लोग पाए गए पॉजिटिव

सूनी सड़कें…खाली गलियां…अस्पताल में मरीजों की लाइन और सफेद रंग के लिवास...