Home मनोरंजन फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज पर फिल्म ‘सिलसिला’ की ‘चांदनी’ बनकर पहुंची आलिया, आशा भोसले को गले लगाते दिखीं रेखा
मनोरंजन

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज पर फिल्म ‘सिलसिला’ की ‘चांदनी’ बनकर पहुंची आलिया, आशा भोसले को गले लगाते दिखीं रेखा

Share
फिल्म 'उमराव जान' की री-रिलीज
फिल्म 'उमराव जान' की री-रिलीज
Share

रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ दोबारा रिलीज हुई है। ‘उमराव जान’ आज सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है. इसे नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने ‘नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन’ के तहत रिस्टोर किया है।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

‘उमराव जान’ की दोबारा रिलीज के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने 2 जून को एलान किया था कि, फिल्म को 4के रिजॉल्यूशन में बना लिया गया है। बड़े पर्दे पर इसे 27 जून से रिलीज किया जाएगा। 19वीं सदी की लखनऊ में बनी इस फिल्म में रेखा ने ‘अमीरन’ का रोल निभाया था, जो एक कोठे पर पहुंचने के बाद तीन अहम किरदारों के साथ अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखती है। फिल्म में फारूक शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में थे। साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ एक पीरियड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी जो मिर्जा हादी रुसवा के 1899 के उर्दू उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर आधारित थी। इस फिल्म ने 29वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित 4 पुरस्कार जीते थे।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

44 साल बाद ‘उमराव जान’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया गया है। मां और कन्नप्पा जैसी फिल्मों के साथ इसे भी थिएटर्स में री-रिलीज किया गया है। इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की एक भव्य स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए। इस ग्रैंड स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, सिम्मी ग्रेवाल, कबीर बेदी, तब्बू, राकेश रोशन, अदनान सामी, मीरा राजपूत, और खुशी कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए। यह शाम सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को सलाम करने वाली यादगार शाम बन गई। स्क्रीनिंग का सबसे खास और दिल छू लेने वाला पल तब आया जब आशा भोसले स्टेज पर पहुंचीं और उन्होंने फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ लाइव परफॉर्म किया। इस दौरान रेखा भी स्टेज पर मौजूद थीं और उन्होंने आशा ताई को गले लगाया हुआ था।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

मजाकिया अंदाज में आशा भोसले ने कहा, “ये मेरा गला दबा रही है,” जिसे सुनकर रेखा भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। इस हल्के-फुल्के पल ने पूरे माहौल को और भी भावुक और खास बना दिया। रेखा के साथ स्टेज पर फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली भी मौजूद थे। जब आशा भोसले को माइक थामने में परेशानी हुई, तब रेखा ने तुरंत उनका हाथ थाम लिया और उन्हें सहारा दिया। इसके बाद आशा ताई ने जिस अंदाज में गाना गाया, उसने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री रेखा के साथ तस्वीरें शेयर की। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो असली ‘रेखा फैनगर्ल’ हैं। दरअसल, आलिया ने मुंबई में हुई ‘उमराव जान’ फिल्म की स्क्रीनिंग में ऐसे लुक में पहुंची कि उन्हें देखकर हर किसी को याद आ गईं 80 के दशक में आई फिल्म ‘सिलसिला’ की ‘चांदनी’। आलिया ने यहां रेखा की 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ का गुलाबी साड़ी वाला लुक रीक्रिएट किया। जिसे देखकर लोग खुश हो गए।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

बताया जाता है कि आलिया का यह लुक रेखा की फिल्म ‘सिलसिला (1981)’ के लुक से प्रेरित है। ‘सिलसिला’ फिल्म यश चोपड़ा ने डायरेक्ट की थी, जिसमें रेखा के साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आए थे। फिल्म की कहानी और गाने तो हिट रहे ही, रेखा का ‘चांदनी’ वाला पूरा लुक भी आज तक सुपरहिट है। ये अमिताभ के साथ रेखा की आखिरी फिल्म रही। आलिया भट्ट ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप किया है। उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े हैं। तस्वीरों के साथ आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वह कई तरह के पोज दे रही हैं और डांस कर रही हैं।

फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज- image source: Google

आलिया भट्ट ने रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा ‘एक जीवित लीजेंड के लिए एक लाइन, आपकी तरह न कोई था, न कोई है और न कोई होगा।’ पोस्ट में आलिया ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है। एक तस्वीर में आलिया भट्ट गुलाब के साथ पोज दे रही हैं। गुलाबी साड़ी, सॉफ्ट मेकअप और चेहरे पर मीठी सी मुस्कान से एक बार फिर आलिया भट्ट ने ये साबित कर दिया कि वो क्यों खास हैं। आलिया ने इस साड़ी के साथ फेदर इयररिंग्स यानी पंखों जैसे झुमके पहने, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। कैमरे के सामने मुस्कराकर उन्होंने पोज भी दिए।

https://www.instagram.com/p/DLZKuT5TNzI/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

आलिया की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। आईफा ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘एक फ्रेम में दो रानी।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है ‘गुलाबी में खूबसूरत लग रही हो।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इतने अच्छे लोगों को देख पा रही हूं।’ आलिया का यह स्टाइल कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने तैयार किया. रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेखा की ‘सिलसिला’ वाले लुक की फोटो भी शेयर की, जिससे साफ हो गया कि आलिया का पूरा गेटअप उसी से इंस्पायर्ड था। बताते चलें कि, आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ में भी धमाल मचाने वाली हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles