Edited by: Vandana Ravindra.
इजरायल और गाजा का युद्ध एक बार फिर सुर्खियां बन गया है। इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर जोरदार हमला शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले इजरायल ने अपने बंधकों को वापस करने और हमास को सत्ता से हटाने के लिए फिलिस्तीनियों को “आखिरी चेतावनी” जारी की थी।
हालांकि, इधर उत्तर न मिलने पर 20 मार्च से इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर बमबारी की और अपनी जमीनी कार्रवाई तेज कर दी है। इजरायल ने जनवरी महीने में शुरू हुई सीजफायर की शांति को पूरी तरफ भंग करते हुए हमला शुरु कर दिया है। खबर है कि, इजरायल ने गाजा पर भारी हवाई हमले शुरू हुए, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए। वहीं खान यूनिस के पास भोर से पहले हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 और लोग मारे गए।
बता दें कि, 2007 से हमास द्वारा शासित – “गाजा के निवासियों” को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक वीडियो में कहा: “यह आखिरी चेतावनी है.” इजरायल की सेना ने घोषणा करते हुए चेताया था कि, उसने अपनी “सुरक्षा परिधि का विस्तार करने और उत्तर और दक्षिण के बीच बफर जोन बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में” ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है.
Leave a comment