Edited by: Vandana Ravindra.
बांग्लादेश भारत की तरफ हाथ बढ़ा रहा है। दरअसल, आगामी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के लिए अनुरोध किया है।
हालांकि, भारत सरकार अभी इस अनुरोध पर विचार कर रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय समिति की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि, कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और पूछा कि, इस संबंध में भारत क्या कदम उठा रहा है। इधर, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि, हिंदुओं पर हमले ‘राजनीति से प्रेरित’ थे और ‘अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर’ नहीं किए गए.
इसके अलावा बैठक में जयशंकर ने सांसदों को बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार और श्रीलंका के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह बाद में पाकिस्तान और चीन के बारे में अलग से बात करेंगे। विदेश मंत्री ने बताया कि, पाकिस्तान के रवैये की वजह से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) निष्क्रिय है. इसलिए भारत बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री मोदी 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। वहीं पीएम मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मोहम्मद यूनुस से मुलाकात को लेकर कहा कि, इस पर विचार किया जा रहा है।
Leave a comment