Home राष्ट्रीय सीसीएस की बैठक में पांच बड़े फैसले, लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर कसूरी ने भारत को ही बताया साजिशकर्ता…
राष्ट्रीय

सीसीएस की बैठक में पांच बड़े फैसले, लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर कसूरी ने भारत को ही बताया साजिशकर्ता…

Share
लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर कसूरी
लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर कसूरी
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

पहलगाम आतंकी हमले ने देश ही नहीं दुनियाभर को शोक में डाल दिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। देशभर में हर जगह आक्रोश और गुस्सा का माहौल है। हर कोई भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बात कह रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए

वहीं अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं। भारत सरकार की तरफ से बुधवार रात सीसीएस की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए। इसमें इंडस वाटर ट्रीटी रोकने समेत कई कठोर कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही भारत न सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है।

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का हाथ

इधर, हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का हाथ बताया जा रहा है। लेकिन भारत के एक्शन के बाद कसूरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह इसका जिम्मेदार नहीं है। उसने कहा कि, उसका पहलगाम के आतंकी हमले से कुछ लेना देना नहीं है। यह भारत की साजिश है। कसूरी ने वीडियो में कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, ”हम इसकी निंदा करते हैं। इस हमले की आड़ में हिन्दुस्तान की मीडिया ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान पर भी इल्जाम लगाया है।

पाकिस्तान को तबाह करने का आरोप

कसूरी ने भारत पर पाकिस्तान को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, यह अफसोसनाक बात है। हिन्दुस्तान पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है। वो एक जंगी दुश्मन है। उसने कश्मीर में 10 लाख की फौज भेजकर जंग का माहौल बना दिया है.” कसूरी का कहना है कि, भारत ने खुद ही पहलगाम में हमला करवाया है और वही इसका जिम्मेदार है। यह उसकी साजिश है। पाकिस्तान का इससे कोई लेनादेना नहीं है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
Justice Yashwant Varma removal
राष्ट्रीय

जस्टिस यशवंत वर्मा केस: संसद में महाभियोग प्रस्ताव—क्या न्यायपालिका की नींव डगमगा रही है?

दिल्ली , 4 जुलाई 2025 दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा...