Home दुनिया यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- आतंकवाद को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा सकता…
दुनिया

यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- आतंकवाद को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा सकता…

Share
यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात
यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

एक तरफ जहां पाकिस्तान पहलगाम हमले को लेकर बेगुनाह बनने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसे दुनियाभर के अलग-अलग देशों से निंदा का सामना करना पड़ रहा है।

यूएई राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री से बात की

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमले की जमकर निंदा की। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गयी भारतीयों की निर्मम हत्या ने देश को दहला दिया था। वहीं इसको लेकर दुनियाभर के नेता और देश भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

‘आतंकवाद का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं!’

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बातचीत का जिक्र करते हुए बताया गया कि दोनों नेताओं ने एक स्वर में कहा, ‘आतंकवाद का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं!’ यूएई के राष्ट्रपति ने इस दुखद घड़ी में भारत के प्रति अपनी गहरी संवेदना और अटूट समर्थन जताया। एक्स पर लिखा, ‘शेख मोहम्मद ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के लिए शोक जताया और इस घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने भारत के साथ अपनी एकजुटता दोहराई।’

दोनों नेता इस बात पर सहमति जताते हुए कहा

वहीं भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के इस संवेदनशील व्यवहार को लेकर उनका दिल से आभार जताया। दोनों नेता इस बात पर सहमति जताते हुए एकमत हुए कि, आतंकवाद को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा सकता। पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा, ‘इस हमले के गुनहगारों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। भारत का संकल्प अटल है!’

बताते चलें कि, जिस वक्त पहलगाम हमला हुआ उस वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, पहलगाम हमला होते ही पीएम अपने दो दिवसीय दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए थे। और एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने हमले को लेकर जानकारी ली थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles