Edited by: Vandana Ravindra.
जिसने सचिन तेंदुलकर की 14 साल के उम्र की बल्लेबाजी देखी होगी जाहिर है उसे वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखकर सचिन की उस वक्त के खेल की झलक जरुर नजर आई होगी। क्योंकि, 14 साल के वैभव ने जिस तरह से बेबाकी से शतक जड़ा उसकी वजह से आईपीएल में इस एक खिलाड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंद पर शतक लगाकर किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की हर तरफ खूब वाहवाही और चर्चा हो रही है लेकिन गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल को वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। एक तरफ जहां पूर्व से लेकर मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ियों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ गिल से उनकी टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने युवाओं का दिन था ये कहकर बात टाल दी और वैभव की बिल्कुल भी तारीफ नहीं की गिल बोले दिन था इसलिए उन्हें वह करने में मदद मिली जो उन्होंने किया।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने शुभमन गिल के इस बयान का तुरंत खंडन किया। जडेजा ने एक बातचीत में कहा कि, ” बच्चे को खुद पर विश्वास था, खुद पर विश्वास करना चाहिए और उसे इतना आगे ले जाना चाहिए कि आप बेहतरीन परफॉर्मेंश दें, भले ही एक दिन टेलीविजन पर कोई खिलाड़ी कहे कि ओह, यह तो उसका भाग्यशाली दिन था.”
बताते चलें कि, वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए महज 35 गेंदों में शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया।
Leave a comment