Edited by: Vandana Ravindra.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। एक तरफ जहां वैभव की बल्लेबाजी के चलते मेजबान राजस्थान के हौसले बुंलद हैं तो वहीं मुंबई लगातार जीत हासिल कर जोश में है।
क्योंकि, अपने तीसरे और गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने 35 गेदों में शानदार शतक जड़कर सबको अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना दिया था। इसलिए इस मुकाबले में सभी की नजर बेबी बॉस वैभव सूर्यवंशी पर होगी। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है लेकिन राह थोड़ी मुश्किल जरूर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, राजस्थान की टीम में यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी,ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है। जबकि, मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर को चुना जा सकता है।
बता दें कि कप्तान संजू सैमसन की साइड स्ट्रेन चोट के कारण वैभव को डेब्यू का मौका मिला था। वहीं आज के मुकाबले में भी सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। पिछले मुकाबले में दिग्गज गेंदबाजों की गेंदों पर छक्के लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को अब जसप्रीत बुमराह का सामना करना होगा।
वहीं अगर आईपीएल इतिहास में अगर राजस्थान और मुंबई के बीच मुकाबलें पर नजर डालें तो अभी तक दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दरअसल, दोनों टीमों ने आईपीएल में 30 मैच खेले हैं, जिनमें से 15 मैच मुंबई, जबकि 14 मैच राजस्थान ने जीते।
Leave a comment