Home उत्तर प्रदेश तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, रखा जाएगा पूरा ध्यान…
उत्तर प्रदेश

तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, रखा जाएगा पूरा ध्यान…

Share
आंधी बारिश और ओलावृष्टि
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

अधिरकारी खुद करें सर्वे- सीएम

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि, प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर सर्वे करें और राहत काम पर नजर रखें देखें की क्या व्यवस्था की जा सकती है। अगर इस आपदा से किसी तरह की जनहानि होती है या पशुहानि होनी है तो तुरन्त राहत राशि बांटे। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि, हादसे में घायलों का उचित इलाज हो। सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही हो सके। इसके अलावा जल जमाव होने पर तत्काल प्रभाव से पानी निकालने की व्यवस्था कराई जाए।

24 घंटे में मिले मुआवजा- सीएम

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, जनहानि होने पर 24 घंटे में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही सीएम योगी ने जनपद बस्ती और गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने दिवगंतों के परिजनों को राहत राशि देने और घायल लोगों के इलाज के लिए निर्देश भी दिए।

यूपी में इन जगहों पर बदला मौसम

बताते चलें कि, बीते दिन उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के बीच गुरुरवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। गोरखपुर में बारिश और तेज रफ्तार हवा के साथ ओले भी गिरे। बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य झुलस गए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन विकास
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का कायाकल्प: पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

उत्तर प्रदेश,7 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता...