Edited by: Vandana Ravindra.
सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं सिंगापुर के प्रधानमंत्री की कमान संभालने के लिए लॉरेंस वोंग को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने वोंग की शानदार जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, आम चुनावों में आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई @LawrenceWongST। भारत और सिंगापुर के बीच एक मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है, जो लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है। मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।
87 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई
दरअसल, सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर में हुए आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से कुल सीटों में सिर्फ 10 कम सीटें यानि 87 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाई है। राष्ट्रपति थर्मन शनमुग रत्नम ने अर्थशास्त्री लॉरेंस वोंग को देश के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पीएम लॉरेंस की बहुमत बाली सरकार बनने पर पीएम मोदी ने उनको बधाई दी। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए PM ने पीएम वोंग को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि, आम चुनाव में लॉरेंस वोंग आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई। भारत और सिंगापुर एक मजबूत और बहुआयामी पार्टनरशिप शेयर करते हैं। मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
लॉरेंस वोंग पूर्व पीएम ली सीन लूंग के बाद सिटी स्टेट के चौथे नेता बने
दरअसल, 52 साल के वोंग सिंगापुर के पूर्व पीएम ली सीन लूंग के बाद सिटी स्टेट के चौथे नेता बन गए हैं। ली पूरे 20 साल थे प्रधानमंत्री के पद पर थे। बीते साल मई 2024 में ली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। औऱ एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल हो गए। बताते चलें कि, प्रधानमंत्री बनने के बाद वोंग का यह पहला चुनाव था। जिसमें उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की और पार्टी का जीत का सिलसिला बरकरार रखा। सिंगापुर की सत्ता में आजादी के बाद से ही PAP पार्टी काबिज रही है। पिछले 65 साल से पाप पार्टी का ही शासन कायम है, कोई और पार्टी इन्हें टक्कर देने में कामयाब नहीं हो पाई है।