Edited by: Vandana Ravindra.
बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारियां जोरो पर हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बिहार आने वाले है, जिसकी तैयारी बीजेपी ने अभी से शुुरु कर दी है।
पीएम मोदी 30 मई को बिहार जाएंगे…
दरअसल, पीएम मोदी 30 मई को बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे। जहां वो बिहार की जनता को कई सौगात देंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 30 मई को ही पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ-साथ चौसा पावर प्लांट का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का भी उद्धाटन करेंगे। जो कि, अभी सासाराम से पटना तक का सफर तय करने में 4 घंटे का समय लगता है लेकिन, एक्सप्रेस-वे के बन जाने से सिर्फ 2 घंटे में यात्रा पूरी की जा सकेगी। वहीं, यह एक्सप्रेस-वे गड़हनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम के सुअरा तक बनेगी।
सुअरा के आस-पास ये नेशनल हाइवे 10 से जुड़ेगा…
जानकारी के मुताबिक, सुअरा के आस-पास ये नेशनल हाइवे 10 से जुड़ेगा। इसके निर्माण होने से कोइलवर पुल पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी, सासाराम से लोगों की पटना और बिहटा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पटना से सासाराम के बीच सफर सुगम होगा तो वहीं, इलाज के लिए सासाराम से पटना आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी दी…
वहीं पीएम मोदी की इस सौगात को लेकर बिहार की जनता काफी एक्साइटेड है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम के आगमन के अवसर पर सारी तैयारियां जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। वहीं पीएम मोदी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर और कैमूर जिले के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम के बीच आना-जाना आसान होगा…
बताते चलें कि, साल 2028 तक पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनकर तैयार होने से पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि, 29 मार्च 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की कैबिनेट ने पटना से सासाराम तक के लिए करीब 120 किलोमीटर लंबे 3712.40 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के मंजूरी दी थी।