Home क्राइम Jyoti Malhotra case: दानिश के साथ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन से होती थी ज्योति की चैटिंग, कोड वर्ड में साझा करती थीं जानकारी
क्राइम

Jyoti Malhotra case: दानिश के साथ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन से होती थी ज्योति की चैटिंग, कोड वर्ड में साझा करती थीं जानकारी

Share
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​
Share

देशवासियों के गुस्से और नाराजगी का सामना कर रही पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गयीं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से गिरफ्तारी के बाद से लगातार पूछताछ जारी है। दरअसल, हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि, ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट हैं ज्योति

Jyoti Malhotra- by: google

बता दें कि, ज्योति मल्होत्रा उन 12 व्यक्तियों में शामिल है जिन्हें पिछले दो सप्ताह में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क के सक्रिय होने की जानकारी दी है। जिसमें ज्योति शामिल थीं। ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रही थी और भारत में मौजूद खुफिया एजेंट्स की पहचान उजागर करने की कोशिश में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि, ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान कथित तौर पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी।

पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन के बीच हुई वॉट्सऐप चैटिंग

Jyoti Malhotra- by: Google

हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा हुआ है। ज्योति और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन के बीच हुई वॉट्सऐप चैटिंग सामने आ गयी है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच लगातार कोड वर्ड में बातचीत हो रही थी, जिसमें कई संदिग्ध गतिविधियों का जिक्र भी सामने आया है। चैटिंग में यह बात सामने आई है कि अली हसन ने ज्योति से भारत-पाक सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर की एक यात्रा को लेकर कई संवेदनशील सवाल पूछे थे। अली ने सवाल किया कि, “जब आप गए थे अटारी, वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था?” इसके जवाब में ज्योति ने कहा, “किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं.” अली हसन की ओर से अगली चैट में लिखा गया, “इट मीन, कोई अंडर कवर पर्सन हो जैसे, यार पता चल जाता है देखकर, आपको कैसे निकालना था या उसको अंदर ले कर आना था. इट्स माय मैटर, उसको अंदर गुरुद्वारे में ले आना था आपने, रूम में दोनों को बैठा देना था, अभी लगे रहो.” हालांकि ज्योति ने जवाब में लिखा, “नहीं इतने पागल थोड़ी ना थे वो.”

कौन है पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन

Jyoti Malhotra, by: google

बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ा अधिकारी अली हसन ही वो शख्स है, जिसने ज्योति के पाकिस्तान दौरे के दौरान उसके घूमने-फिरने और फाइव स्टार होटल में रुकने की पूरी व्यवस्था की थी. जांच एजेंसियों की पड़ताल में सामने आया है कि ज्योति वीजा के लिए पाकिस्तान के दूतावास गई थी, जहां उसकी मुलाकात दानिश नाम के शख्स से हुई. दोनों के बीच नंबर शेयर हुए और फिर बातचीत शुरू हो गई।

अली हसन से कब मिलीं ज्योति मल्होत्रा

Jyoti Malhotra- by: Google

जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में जब ज्योति पहली बार पाकिस्तान गई, तो दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा. इसके बाद पाकिस्तान में उसे पुलिस सुरक्षा भी दी गई. वो जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी. उसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। अली हसन ने ही उसकी मुलाकात पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से कराई. इस दौरान ज्योति की शाकिर और राणा शहबाज नाम के अफसरों से पहचान हुई. ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और किसी को शक न हो इसलिए वो नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर लिया।

निजी विचार और यात्रा संबंधी जानकारी मिली

Jyoti Malhotra- by: Google

उसके पास से मिली एक डायरी में उसके निजी विचार और यात्रा संबंधी जानकारी मिली है। डायरी में आठ पेज अंग्रेजी में और तीन पेज हिंदी में लिखाहै। जिनमें पाकिस्तान की यात्रा और अनुभवों का जिक्र है.एक पन्ने में लव यू लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, डायरी के एक पन्ने में लिखा है ‘सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी। एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.” इसके साथ ही उस पन्ने के अंत में लिखा गया है-Love You Khush Mush. लव यू किसके लिए लिखा गया, इसके क्या मायने है अभी तक कोई इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मोबाइल व अन्य डिवाइसेज की फॉरेंसिक जांच जारी

Jyoti Malhotra- by: Google

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल व अन्य डिवाइसेज की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश में हैं कि क्या ज्योति इस नेटवर्क में अकेली शामिल थी या उसके पीछे एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है. इस खुलासे ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है और सीमा सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। बताते चलें कि, ज्योति मल्होत्रा ​​की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है, जिसके बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। इस बीच जांच एजेंसियां ​​लगातार पूछताछ और सबूत जुटाने में लगी हुई हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
मुख्य आरोपी और एमडीपी नेता फहीम खान का घर ज़मीदोज
क्राइम

नागपुर हिंसा: मुख्य आरोपी और एमडीपी नेता फहीम खान का घर ज़मीदोज, नोटिस का नहीं किया था पालन…

Edited by: Vandana Ravindra. नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक...