Home खेल धोनी की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा-सुरेश रैना में बहस, संजय बांगर भी बीच में कूदे
खेल

धोनी की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा-सुरेश रैना में बहस, संजय बांगर भी बीच में कूदे

Share
धोनी की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा-सुरेश रैना में बहस
धोनी की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा-सुरेश रैना में बहस
Share

IPL 2025 में एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ इस सीजन के सफर खत्म किया। लेकिन इन सब के बीच चिंता का विषय ये रहा कि, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पॉइंट्स टेबल में पहली बार 10वें स्थान पर फिनिश किया।

चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही

IPL point table- by: Google

जाहिर है अब तक के IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है कि, चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही। इस सीजन चेन्नई की टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीती है। जबकि 10 मैचों में इसे हार मिली। CSK ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। CSK की इस जीत के बाद अटकले लगाई जाने लगीं कि, एमएस धोनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिलहाल MSD ने अपने संन्यास पर सस्पेंस बरकरार रखा है।

शरीर को फिट रखने की जरूरत- धोनी

शरीर को फिट रखने की जरूरत- धोनी– by: Google

अटकलों को विराम लगाते हुए जीत के बाद धोनी ने कहा कि यह निर्भर करता है। उनके पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है। उन्हें अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है। धोनी के इस बयान से कम से कम इतना तो साफ हो गया है कि फिलहाल वह रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं। धोनी फिलहाल 43 साल के हैं और 2 महीने बाद यानी 7 जुलाई को 44 साल के हो जाएंगे। यानी अगले सीजन तक उनकी उम्र 45 साल के करीब होगी। ऐसे में धोनी के लिए अगले सीजन बल्ले और विकेट के पीछे खुद को साबित करने की कठिन चुनौती होगी।

सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा में धोनी को लेकर बहस हुई

सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा में धोनी को लेकर बहस – by: Google

धोनी की परफार्मेंस और फिटनेस को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का कहना है कि, धोनी की फिटनेस चेन्नई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। हालांकि, धोनी के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आकाश चोपड़ा की इस बात से सहमत नजर नहीं आए और दोनों के बीच लाइव शो पर तीखी बहस हो गयी। वहीं अब इन दोनों दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सुरेश रैना और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा धोनी की फिटनेस और भविष्य को लेकर अपनी राय को लेकर भिड़ गए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुद्दा यह है कि वह नंबर 7, नंबर 8 या नंबर 9 पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं? आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, समस्याएं शीर्ष क्रम से आ रही हैं। क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए? क्या वह फिट भी हैं या नहीं?

सुरेश रैना ने किया धोनी का पूरा समर्थन

सुरेश रैना ने किया धोनी का पूरा समर्थन- by: Google

इसके जवाब में रैना ने MSD का बचाव करते हुए कहा कि धोनी 18 साल से टीम के साथ हैं। अब भी, वह सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं। उन्हें लगता है कि वह अंतिम चार ओवरों में अधिक सहज हैं। वह 44 साल की उम्र में भी फिट हैं और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। रैना फिर सवाल किया कि, मान लीजिए 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए और आपके पास ऑप्शन हैं- एमएस धोनी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह। तो आप किसको चुनेंगे। इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर स्पिनर गेंद डाल रहा है तो वह माही को नहीं चुनेंगे क्योंकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं।

संजय बांगर भी बहस में हुए शामिल

संजय बांगर भी बहस में हुए शामिल– by: Google

बहस बढ़ ही रही थी कि, संजय बांगर इसमें शामिल हो गए और उन्होंने कहा कि, ओवरऑल फिटनेस की जब बात होती है तो विकेट के बीच में रनिंग की बात नहीं होती या फिर घुटने की चोट की बात नहीं होती बल्कि आंख और हाथ के बीच तालमेल की भी बात की जाती है। अगले साल धोनी 44 साल के हो जाएंगे और IPL के इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी इस उम्र तक खेला नहीं है। ऐसे में उनके लिए अगले सीजन दिक्कत हो सकती है। हालांकि, बांगर की इस बात से रैना सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि उनकी विकेटकीपिंग अभी भी अच्छी है। अगले 6-8 महीने प्रैक्टिस करेंगे और फिर से छक्के जड़ेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
सूर्यकुमार यादव
खेल

दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़, सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए एक...