the journalist news

अलीगढ़: मां सपना और राहुल से नहीं रखेंगे कोई संबंध, बेटी और राहुल के परिजनों ने पैसे मांगे वापस…

अलीगढ़: मां सपना और राहुल से नहीं रखेंगे कोई संबंध, बेटी और राहुल के परिजनों ने पैसे मांगे वापस…

Edited by: Vandana Ravindra.

यूपी के अलीगढ़ के गांव मछरिया नगला निवासी राहुल अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था। दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के राहुल अपनी सास को लेकर थाना दादों पहुंचा।

बीते दिन अपने होने वाले दामाद के साथ सास सपना दादों थाने में पहुंची और कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। दरअसल, सास सपना की बेटी की शादी राहुल के साथ तय हो चुकी थी, 16 अप्रैल को बरात आनी थी, लेकिन इसी बीच वह अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ 6 अप्रैल को गायब हो गई। पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि दोनों साथ में गए हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए।

इधर, पूछताछ में महिला सपना ने बताया आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था। उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं साथ ही कहा कि, जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी इसके बाद पति भी गाली गलौज करता था और राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था।

जबकि, युवक के पिता ने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में बेटे की होने वाली सास पर उसे बरगलाने का आरोप लगाया। पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे समाज में इज्जत को बट्टा लगा है। इसलिए अब बेटे को घर में नहीं रखेंगे। संपत्ति से भी बेदखल करेंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है। पुलिस वह वापस करा दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *