Home जॉब्स RRB ALP के पदों पर आवेदन शुरु, जानिए भर्ती से जुड़ी पूरी प्रक्रिया…
जॉब्स

RRB ALP के पदों पर आवेदन शुरु, जानिए भर्ती से जुड़ी पूरी प्रक्रिया…

Share
RRB ALP के पदों पर आवेदन शुरु
RRB ALP के पदों पर आवेदन शुरु
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

इंडियन रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न जोन के तहत 9,970 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

छात्रों के पास होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो, इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होना आवश्यक है या उम्मीदवार ने 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है वे भी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हैं।

आयु में नियमानुसार छूट दी गई है

वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल या ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। जबकि, OBC को 3 और SC/ST वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य आरक्षित वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिकों भी ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी गई है। साथ ही आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवरों को 500 रुपये फीस देनी होगी। जबकि, एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ट्रांसजेंडर/ ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।

ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा

बता दें कि, भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों- सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) से होकर गुजरना होगा। आरआरबी एएलपी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा, क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करके डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *