Home राष्ट्रीय अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास जैसा कोई व्यक्ति नहीं, इसलिए राममंदिर में नहीं बनेगा कोई मुख्य पुजारी…
राष्ट्रीय

अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास जैसा कोई व्यक्ति नहीं, इसलिए राममंदिर में नहीं बनेगा कोई मुख्य पुजारी…

Share
अयोध्या राम मंदिर
अयोध्या राम मंदिर
Share

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ है। इसी बीच राममंदिर में किसी नए मुख्य पुजारी को नियुक्त करने की सुबगबुगाहट जारी थी।

ऐसे में सभी के मन में ये सवाल चल रहा है कि, इस पद पर किसे जगह दी जाएगी। लेकिन अब नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, सत्येंद्र दास की उम्र और उनके सम्मान को कोई व्यक्ति नहीं है। इस बारे में आचार्य सत्येंद्र से छह महीने पहले ही पूछ लिया गया था. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है कि राम मंदिर में कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। उन्होंने रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी 34 साल तक सेवा दी थी. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दिन वो रामलला को गोद में लेकर भागे थे, तब से अपने निधन तक उन्होंने रामलला की सेवा की.

चंपत राय ने कहा कि, आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलाल की सेवा कर रहे थे। उन्हें सिर्फ सौ रुपये महीने का वेतन दिया जाता था. आज जितने भी पुजारी हैं वो सभी युवा और सबकी आयु एक जैसी है. उनके जितना विद्वान कोई नहीं है. इसलिए अब, किसी को मुख्य पुजारी बनाना उसके लिए अतिशयोक्ति हो जाएगी. इसलिए अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा.

बताते चलें कि, राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का इसी साल 12 फरवरी को लखनऊ के एसपीजीआई अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद उन्हें जल समाधि दी गई थी.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
कोविड-19
राष्ट्रीय

कोविड-19 ने फिर दी दस्तक,  2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग समेत देशभर में 257 लोग पाए गए पॉजिटिव

सूनी सड़कें…खाली गलियां…अस्पताल में मरीजों की लाइन और सफेद रंग के लिवास...