अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ है। इसी बीच राममंदिर में किसी नए मुख्य पुजारी को नियुक्त करने की सुबगबुगाहट जारी थी।
ऐसे में सभी के मन में ये सवाल चल रहा है कि, इस पद पर किसे जगह दी जाएगी। लेकिन अब नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, सत्येंद्र दास की उम्र और उनके सम्मान को कोई व्यक्ति नहीं है। इस बारे में आचार्य सत्येंद्र से छह महीने पहले ही पूछ लिया गया था. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है कि राम मंदिर में कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। उन्होंने रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी 34 साल तक सेवा दी थी. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दिन वो रामलला को गोद में लेकर भागे थे, तब से अपने निधन तक उन्होंने रामलला की सेवा की.
चंपत राय ने कहा कि, आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलाल की सेवा कर रहे थे। उन्हें सिर्फ सौ रुपये महीने का वेतन दिया जाता था. आज जितने भी पुजारी हैं वो सभी युवा और सबकी आयु एक जैसी है. उनके जितना विद्वान कोई नहीं है. इसलिए अब, किसी को मुख्य पुजारी बनाना उसके लिए अतिशयोक्ति हो जाएगी. इसलिए अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा.
बताते चलें कि, राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का इसी साल 12 फरवरी को लखनऊ के एसपीजीआई अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद उन्हें जल समाधि दी गई थी.
Leave a comment