Edited by: Vandana Ravindra.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर यूपी सीएम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के आने से पहले सीएम योगी आज कानपुर दौरे पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में करीब 4 स्थानों का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी कानपुर के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का दौरा करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम करीब 12 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वहां से हेलीकाप्टर से नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर जाएंगे। इसके अलावा सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारी का जायजा लेंगे। सीएम मेट्रो में सफर करके तैयारी देखेंगे.
साथ ही सीएम योगी विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। फिर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। सीएम विश्वविद्यालय के कमेटी हॉल में समीक्षा बैठक भी करेंगे। फिर सीएम हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। बताते चलें कि, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पहली बार कानपुर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के 5 नए स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही दो पॉवर प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे।