Edited by: Vandana Ravindra.
प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा उलटफेर करते हुए एक साथ 33 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। यूपी सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया है। मुख्यमंत्री के सचिव भी बदल दिए गए हैं।
10 जिलाधिकारियों में वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर, और भदोही के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। साथ ही कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। खबर है कि, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा 3 आईपीएस और 8 डिप्टी एसपी का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा ट्रेनिंग के बाद 16 डिप्टी एसपी को भी तैनात किया गया है। योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ लखनऊ, भानु भास्कर एडीजी मेरठ जोन और डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी सौंपी दी गयी है।





अजीत कुमार सिंह को एसीपी नोएडा कमिश्नरेट, डॉ देवेंद्र कुमार डीएसपी बदायूं, विजय कुमार राणा, डीएसपी एलआईयू बरेली, संजय कुमार मिश्र डीएसपी उन्नाव, गिरजा शंकर त्रिपाठी डीएसपी रायबरेली, जितेंद्र सिंह कालरा डीएसपी ईओडब्लू मेरठ, चंद्रकेश सिंह डीएसपी पीटीसी सीतापुर और आशीष मिश्रा को डीएसपी ललितपुर बनाया गया है। वहीं ट्रेनिंग के बाद 16 डिप्टी एसपी को नियमित तैनाती मिली है. राहुल यादव को डीएसपी हापुड़ बनाए गए हैं।
शांभवी त्रिपाठी डीएसपी स्थापना मुख्यालय लखनऊ, राजीव कुमार सिंह डीएसपी भदोही, तेजस त्रिपाठी डीएसपी फिरोजाबाद, प्रिया यादव डीएसपी सहारनपुर, आलोक गुप्ता डीएसपी बलिया, अमित कुमार डीएसपी कासगंज, शुभम वर्मा डीएसपी गाजीपुर, जितेंद्र सिंह यादव डीएसपी शामली, रामप्रवेश गुप्ता एसीपी आगरा कमिश्नरेट, परमेश्वर प्रसाद डीएसपी जालौन, संजीव कुमार राय डीएसपी मथुरा, शुभम पटेल डीएसपी मुरादाबाद, प्रियंका यादव डीएसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अमित कुमार एसीपी कानपुर कमिश्नरेट और प्रदीप कुमार मौर्य को डीएसपी उन्नाव बनाया गया है।