Edited by: Vandana Ravindra.
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘छावा’ एकतरफा छाई हुई है। पहले दिन से ही छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार वाली विक्की कौशल ने ऑडियंस का दिल जीता। फिल्म ‘छावा’ का देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में डंका बज रहा है।
फिल्म ने 16वें दिन कमाई के मामले में फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन 16 दिनों में 608.65 करोड़ रुपये की हुई है। इस कलेक्शन के साथ ही विक्की कौशल की फिल्म यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इधर, 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
एक्शन से भरपूर ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को कांटे की टक्कर दी थी. फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है। खलनायक बनकर अक्षय खन्ना भी बड़े पर्दे पर छा गए. हालांकि, उन्हें फिल्म में बहुत कम स्पेस मिला है लेकिन एक्टिंग के मामले में उन्होने विक्की कौशल को भी पीछे छोड़ दिया।
Leave a comment