Edited by: Vandana ravindra.
चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि नौ राज्यों में मुझे भी प्रचार के लिए जाना पड़ा है लेकिन मैं कह सकता हूं पूरे देश के अंदर एक ही आवाज वह है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, मैंने पूछा आखिर क्यों तो देश के लोग कहते हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लएंगे। पूरे देश में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक यही आवाज सुनाई दे रही है। इस चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं और दूसरी तरफ राम का विरोध करने वाले हैं। सीएम योगी ने राममंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर लताड़ा। सीएम योगी ने कहा कि, सपा कहती है कि, मंदिर बेकार बना है। मुझे बताओ मैं पूछना चाहता हूं समाजवादी पार्टी क्या किसी मस्जिद को कह सकती हैं कि यह मस्जिद बेकार बनी है।
सीएम योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये राम मंदिर पर उंगली उठाते हैं क्योंकि इन लोगों ने राम भक्तों पर भी गोलियां चलाई थी और बड़ी बेशर्मी के साथ आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने का प्रयास भी किया था। आज आपसे पूछने के लिए आया हूं क्या आप राम द्रोहियों को चाहेंगे, क्या आपका वोट राम द्रोहियों को जाएगा, क्या आपका वोट आतंकवाद समर्थकों को जाएगा।
सीएम योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने हमेशा की तरह सपा पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी राजनीति परिवार के लिए है। अपने परिवार से ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। अपने ही परिवार के लोगों को टिकट दिया बाकी को नहीं दिया।
Leave a comment