Home पॉलिटिक्स अयोध्या में बोले सीएम योगी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं, श्रीराम मंदिर के लिए…
पॉलिटिक्स

अयोध्या में बोले सीएम योगी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं, श्रीराम मंदिर के लिए…

Share
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसपर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, सीएम योगी ने कहा है कि हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं, श्रीराम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं है। मेरी तीन पीढ़ियां श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं। 

रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किए

दरअसल, अयोध्या दौरे पर आए सीएम ने रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किए। सीएम योगी अयोध्या में करीब 5 घंटे रुके थे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, हम लोगों ने 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था हमारे मन में एक ही बात थी कि, कैसे भी हो अयोध्या को उसकी पहचान मिलनी चाहिए।

अयोध्या को वो सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह हकदार है

अयोध्या को वो सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह हकदार है। आप देख रहे होंगे दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या का दीपोत्सव एक फेस्टिवल बन गया है, समाज का एक पर्व बन गया है। बकौल सीएम योगी- एक वर्ग ऐसा था जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा होगा। हमने कहा विवाद खड़ा होता तो होने दीजिए लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने की आवश्यकता है।

आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात

एक वर्ग ऐसा भी था जिसने कहा कि आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा कौन हम सत्ता के लिए आए हैं, राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री अयोध्या धाम भारत के सनातन धर्म की आधार भूमि है, सप्तपुरियों में प्रथम है।

लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ

अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर मैंने यहां स्थित राज सदन पैलेस में आयोजित ‘Timeless Ayodhya: Literature & Arts Festival’ कार्यक्रम में सहभाग किया। रामायण दुनिया का पहला महाकाव्य बना और आमजन में इतना लोकप्रिय हुआ कि भारत समेत विश्व की विभिन्न भाषाओं में लोगों के हृदय को छू रहा है. 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles