Edited by: Vandana Ravindra.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश की विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर तीखे हमले किए। वहीं आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आएंगे। वो 636 करोड़ रुपये की 127 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस में 1000 से अधिक युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण का प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए समारोह होगा।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, यूपी सीएम सबसे पहले बरसाना जाएंगे। जहां लड्डू मार होली होगी। ब्रज की प्रसिद्ध होली शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। 11 फरवरी तक मथुरा, बरसाना, गोकुल, नंदगांव में होली के रंग बिखरेंगे। बरसाना से दोपहर बाद आगरा आएंगे। सर्किट हाउस में दिन का भोजन करने के बाद फिर यहां योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। सीएम-युवा योजना के तहत ऋण वितरण समारोह में संबोधन भी करेंगे। इधर, सीएम योगी के आगमन के चलते पुलिस, प्रशासन, नगर निगम सहित सभी विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग ने 22 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण किया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएंडडीएस के अलावा अन्य विभागों की योजनाएं शामिल हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 15 दिनों में दूसरी बार आगरा आ रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी ने 21 फरवरी को यूनिकॉर्न कॉन्फ्रेंस में शिरकत की थी।