Edited by: Vandana Ravindra.
एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष सरकार के साथ खड़े होने का राग अलाप रहा था, शशि थरुर जैसे दिग्गज पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कह रहे थे…तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे सियासी घमासान शुरू हो गया।
“जिम्मेदारी के समय Gayab” कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट
दरअसल, कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर “जिम्मेदारी के समय Gayab” कैप्शन के साथ सिर कटी एक तस्वीर पोस्ट कर दी है। ये तस्वीर इसलिए भी ज्यादा विवादित हो गयी क्योंकि, इस तस्वीर का पहनावा और पीएम मोदी के पहनावे से मेल खा रहा है। कांग्रेस की तरफ से ये तस्वीर पोस्ट होते ही बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेर लिया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि, कांग्रेस ने “सर तन से जुदा” की इमेज इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है; यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है।
बीजेपी मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई
बीजेपी मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि, पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, जिसमें धर्म और कलमा पूछ कर मारा गया. उसको लेकर पूरे दुनिया में हमने पाकिस्तान को एक्सपोज किया, पूरा देश एकजुट रहा. पाकिस्तान की जो साज़िश थी नफरत की बयार बहाने की, उसको नाकाम किया. लेकिन आज क्या हो रहा है? जो हरकत कांग्रेस ने की है। इस मुद्दे पर जहां पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस राजनीति करना चाहती है।
अनुराग ठाकुर ने सवालों की बौछार कर दी
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने तो कांग्रेस पार्टी समेत कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज को कटघरे में खड़ा करते हुए उनपर सवालों की बौछार कर दी। ठाकुर ने कहा कि, “…कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें भारतीयों का खून-खराबा देखकर गुस्सा नहीं आता?…उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज हमसे कहते हैं कि जब पाकिस्तान कहता है कि वह हमले में शामिल नहीं है, तो हम उसकी बात सुनें और पाकिस्तान का पानी ना रोकें…कांग्रेस किसके साथ खड़ी है? ठाकुर ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने तब भी सवाल उठाए थे, जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी…