Edited by: Vandana Ravindra.
सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी आजकल युवा रोजगार के पीछे भाग रहे हैं। कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी जब सरकारी नौकरी नहीं मिलती है तो ऐसे में लोग प्राइवेट/कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करते हैं।
बात करें प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने की तो यहां इंटरव्यू से पहले कैंडिडेट्स को इन्ट्रोड्यूस कराने के लिए रिज्यूमे का महत्व होता है। और एक अच्छा रिज्यूमे आपको अच्छी जॉब दिलवाने में मदद कर सकता है। तो अगर आप डिजिटल जमाने में भी पुराने रिज्यूमे को लेकर टहल रहे हैं तो आपको इसे बदलने की जरूरत है। पुराने सीवी से अगर आप कुछ चीजें हटाएंगे तो आपकी नौकरी की संभावनाएं बेहतर होंगी।
सबसे पहले तो आपको अपने रिज्यूमें से मैरिटल स्टेटस, धर्म, डेट ऑफ बर्थ को हटा देना है। औऱ इन सब को हटाने के बाद बची हुई जगह को linkedin, सहित अन्य आवश्यक प्रोफाइल लगाकर यूज कर सकते हैं। रेज्यूमे में मोबाइल नंबर, ईमेल को अच्छी तरह से लिखें। ताकि सामने वाला आपसे आसानी से संपर्क कर सके। ऐसा देखा जाता है कि, लोग पुराने रिज्यूमे के उद्देश्य को ही हर जगह यूज कर लेते हैं, ऐसे में वो हर कंपनी के लिए काम नहीं करता।
रिज्यूमे बनाते समय कंपनी या उसके काम को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार रिज्यूमे को तैयार करें। रिज्यूमे से छोटी- मोटी नौकरियों/ इंटर्नशिप का अनुभव हटा देना चाहिए। इससे रिज्यूमे रेलिवेंट नहीं लगता है। और अगर आप रिज्यूमे बनाते समय उसमें हाईस्कूल या अन्य क्लास के दौरान अपने कोई प्रतियोगिता का डिटेल हटाएंगे तो आपको अपने एक्सपीरियंस और जॉब से जुड़ी चीजों को विस्तार से लिखने में मदद मिलेगी।
रिज्यूमे में वो ही बातें या डिटेल लिखें जिनका आपको अनुभव हो। कई बार नौकरी के लिए लोग ऐसी चीजें ही सीवी में शामिल कर लेते हैं जिनके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता। इंटरव्यू के दौरान अगर एचआर उनसे इसके बारे में सवाल पूछता है तो वे जवाब नहीं दे पाते, ऐसे में आपकी नौकरी के चांसेस कम हो जाते हैं। इसलिए आपको इन चीजों को रिज्यूमे से बाहर रखना ही ठीक है।
Leave a comment